रतलामPublished: Sep 13, 2023 10:18:13 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। मनमर्जी के स्टैंड, जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण चौराहों-चौराहों पर लगता जाम, सुबह से लेकर शाम तक आम राहगीर होते रहते परेशान, क्योंकि मैजिक-ऑटो चालक किसी नहीं सुनते आमजन कहें तो दादागिरी पर हो जाते ऊतारू, इन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट को भी नहीं छोड़ा, जहां से हर आधे एक घंटे में गंभीर मरीजों का एम्बुलेंस से लाना ले जाना लगा रहता है। यह बात अलग थी पूर्व में यहां यातायात-पुलिसकर्मी तैनात रहते थे, लेकिन अब चौराहे भी विरान नजर आते है। शाम होते चौराहों हर समय जाम में तब्दिल हो जाते हैं।