scriptMagic-auto stand as per your wish, creates jam | Traffic-मनमर्जी के मैजिक-ऑटो स्टैंड, लगाता जाम | Patrika News

Traffic-मनमर्जी के मैजिक-ऑटो स्टैंड, लगाता जाम

locationरतलामPublished: Sep 13, 2023 10:18:13 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। मनमर्जी के स्टैंड, जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण चौराहों-चौराहों पर लगता जाम, सुबह से लेकर शाम तक आम राहगीर होते रहते परेशान, क्योंकि मैजिक-ऑटो चालक किसी नहीं सुनते आमजन कहें तो दादागिरी पर हो जाते ऊतारू, इन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट को भी नहीं छोड़ा, जहां से हर आधे एक घंटे में गंभीर मरीजों का एम्बुलेंस से लाना ले जाना लगा रहता है। यह बात अलग थी पूर्व में यहां यातायात-पुलिसकर्मी तैनात रहते थे, लेकिन अब चौराहे भी विरान नजर आते है। शाम होते चौराहों हर समय जाम में तब्दिल हो जाते हैं।

patrika
patrika news
शहर में प्रमुख रूप से लोकेंद्र टॉकीज चौराहा जहां आधी सड़क पर तीनों तरख की सड़कों पर तीन-चार मैजिक खड़ी मिलेंगी, जो बगैर सवारी के आगे खसकती भी नहीं चाहे दुपहिया-चार पहिया वाहन चालक हार्न बजाए या परेशान हो खड़े रहे। यह हाल केवल लोकेंद्र टॉकीज चौराहे के नहीं यहां आगे बढ़े तो शहर सराय में भी रास्तों पर ही वाहन खड़े कर सवारी बैठाने का जैसे चलन हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.