scriptMahalakshmi's make-up will be done in a grand form | भव्य स्वरूप में होगा महालक्ष्मी का शृंगार | Patrika News

भव्य स्वरूप में होगा महालक्ष्मी का शृंगार

locationरतलामPublished: Oct 16, 2022 12:13:14 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। विश्व विख्यात जन-जन की आस्था के केंद्र शहर के माणकचौक स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर और कालिका माता परिसर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर परम्परानुसार दीपोत्सव मनाया जाएगा। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था और मंदिर पुजारियों ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Patrika
Mahalakshmi makeup
होगा अद्भूत शृंगार

शहर के माणकचौक मंदिर पर पुष्य नक्षत्र से माता के शृंगार में आने वाली धन राशि लेना शुरू कर दी जाएगी। मंदिर के संजय पुजारी ने बताया कि परम्परागत उत्सव मनेगा। पांच दिवसीय दीपोत्सव वैसे तो धनतेरस से भाईदूज तक मनाया जाता है, लेकिन इस साल दीपोत्सव के मध्य सूर्यग्रहण होने से दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। शहर के माणकचौक स्थित प्रसिद्ध प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पर इस साल भी अद्भूत श्रृंगार होगा। प्रदेश सहित अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं की आस्थानुसार मां के शृंगार में नोट, स्वर्ण आभूषण आदि सामग्री भेंट कर किए जाने वाले शृंगार को निहारने पहुंचते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.