scriptमहालक्ष्मी का खुला भंडार…देख खुली रह गई आंखें | Mahalaxmi Temple Breaking News | Patrika News

महालक्ष्मी का खुला भंडार…देख खुली रह गई आंखें

locationरतलामPublished: Jan 05, 2019 03:32:02 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

महालक्ष्मी का खुला भंडार…देख खुली रह गई आंखें

patrika

महालक्ष्मी का खुला भंडार…देख खुली रह गई आंखें

रतलाम। दीपोत्सव में देश-विदेश में विख्यात शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर का भंडार जैसे ही खुला है, भक्तों के साथ कोर्ट ऑफ वाड्र्स के कर्मचारियों की आंखे खुली की खुली रह गई। दान पात्र से 214354 रुपए नगद निकले, साथ ही सोने-चांदी के आभूषण और बिस्किट भी भक्तों द्वारा माताजी को चढ़ाए गए दानपात्र से निकले। इसके अलावा कई भक्तों द्वारा लगाई गई माता मंदिर में अर्जी भी प्राप्त हुई जिसमें…प्यारी मां मेरी प्रार्थना सुनो मां मेरे घर पूजा में आना, मेरा काम बनाना, बेटी की सरकारी नौकरी रेलवे में लगाना…मुझे जो भी आपने दिया वो जीवन जीने के लिए पर्याप्त से भी बढ़कर है, फिर भी मेरी गलती से जो परेशानी आ गई है उसे दूर करो…माता रानी आप अपने पुत्रो और नारायण भगवान सहित मेरे घर पधारना और हमेशा रहना…की प्रार्थना की गई थी।
महालक्ष्मी मंदिर माणकचौक के दो दानपात्र खोले

शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर माणकचौक का शासकीय दानपात्र सुबह खोला गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए 2 लाख 14 हजार 354 रुपए की नगद दान राशि के साथ दो सोने की सिक्के एक चांदी का बिस्कीट आदि शृंगार सामग्री भी निकली। तहसीलदार के आदेशानुसार श्री महालक्ष्मी मंदिर माणकचौक के दो दानपात्र खोले गए। तहसील व कोर्ट ऑफ वाड्र्स एवं नायब तहसीलदार यशदीप रावत की उपस्थिति में पटवारियों द्वारा दान राशि की गिनती की गई। इस राशि का नाजीर ईश्वरलाल खराड़ी, मेहताबसिंह डोडियार, संजय पुजारी, पटवारी चेतन आंजना आदि की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया। यह राशि मंदिर के शासकीय खाते में जमा की जाएगी।
कटे फटे नोट भी निकले
दानपात्र से 10, 5, 2 व 1 के 43941 रुपए के सिक्के निकले। इसके अलावा 25 व 50 पैसे के सिक्कों को अलावा कटे फटे नोट भी निकले। कोर्ट ऑफ वाड्र्स के कर्मचारियों के अनुसार दानपात्र से निकली मातारानी की शृंगार सामग्री को बैचकर इसकी नगद राशि भी बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
नोट नग रुपए
2000 4 8000
500 47 23500

200 26 5200

100 506 50600
50 539 26900
20 920 18400
10 3693 36930
5 163 815
2 07 14
1 04 04
योग 1,70, 413

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो