scriptMahalaxmi Temple Ratlam news | Mahalaxmi Temple-महालक्ष्मी का अद्भूत शृंगार, पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था | Patrika News

Mahalaxmi Temple-महालक्ष्मी का अद्भूत शृंगार, पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था

locationरतलामPublished: Nov 08, 2023 10:38:34 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पर दीपोत्सव की तैयारी चल रही है। धनतेरस से भाई दूज तक मातारानी के दरबार में अद्भूत शृंगार के लिए भक्तों की भीड़़ उमड़ेंगी। बुधवार शाम सीएसपी अभिनव वारंगे और स्थानीय थाना प्रभारी प्रभारी प्रीति कटारे ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

patrika
ratlam news
इस दौरान सीएसपी वारंगे ने भक्तों की ओर से लाई जा रही शृंगार सामग्री में नोट व स्वर्ण आभूषण की समिति सदस्यों की ओर से की जा रही इंट्री वाले रजिस्ट्रर को देखा। शाम होते ही बड़़ी संख्या में भक्त भी मंदिर पर दर्शनार्थ पहुंचे। जिन्होंने शृंगार का मोबाइल से फोटो लेते हुए तो किसी ने सेल्फी भी लिया। थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि कल से व्यवस्था पुख्ता हो जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कैमरे लगे हुए, सुरक्षाकर्मी भी तैनात है। कल से बल बढ़ा दिया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.