scriptमहाराणा प्रताप का किया दुग्धाभिषेक, महलवाड़ा से शौर्य यात्रा | maharana pratap jayanti | Patrika News

महाराणा प्रताप का किया दुग्धाभिषेक, महलवाड़ा से शौर्य यात्रा

locationरतलामPublished: Jun 06, 2019 05:44:30 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

महाराणा प्रताप का किया दुग्धाभिषेक, महलवाड़ा से शौर्य यात्रा

patrika

महाराणा प्रताप का किया दुग्धाभिषेक, महलवाड़ा से शौर्य यात्रा

रतलाम। हिन्दू वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के 479वें जन्मोत्सव अन्तर्गत 6 जून की सुबह 8 बजे महलवाड़ा में स्थित श्री राज राजेश्वरी मां नागणेच्या माता एवं जागनाथ महादेव की महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात रत्नपुरी संस्थापक महाराजा रतनसिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शौर्य यात्रा राजमहल से प्रारंभ की जाएगी। बुधवाार सुबह महाराणा प्रताप चौक सैलाना बस स्टैंड स्थित श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से दुग्धाभिषेक किया गया।

श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं संयुक्त राजपूत समाज संगठन के तत्वावधान में गुरुवार सुबह शौर्य यात्रा राजमहल परिसर से शुरू होकर नगर के पैलेस रोड़, डालुमोदी बाजार, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, तोप खाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहर सराय होते सैलाना बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। समाजजनों को शौर्य यात्रा में आमंत्रित करते हुए समिति सदस्यों द्वारा समाज के प्रत्येक घर पर डोर टू डोर सम्पर्क कर उन्हें सपरिवार आमंत्रित किया गया है। श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं संयुक्त राजपूत समाज संगठन द्वारा समस्त राजपूत समाजजनों से आग्रह किया है कि अधिकाधिक राजपूतानी वेशभूषा में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होकर राजपूताना शक्ति का परिचय देंवे और अखण्डता में ही एकता का चरितार्थ करें ।
शौर्य यात्रा में यह रहेगा आकर्षण का केन्द्र

श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर आयोजित शौर्य यात्रा में सर्वप्रथम प्रचार रथ, ऊंट, अश्वरथ, बैंड वहीं क्षत्रिय एवं क्षत्राणी राजपूतानी वेशभूषा में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होंगें। शौर्य यात्रा में तीन रथ रहेंगे, जिसमें सर्वप्रथम वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का चित्र, द्वितीय रथ में रत्नपुरी संस्थापक महाराजा रतनसिंह की तस्वीर एवं तृतीय रथ में हिन्दू हृदय सम्राट वीर शिवाजी की तस्वीर रहेगी। शौर्य यात्रा में आकर्षण का केन्द्र केसरिया साफा बांधे दुर्गा वाहिनी बाईसा, जय भवानी-जय महाराणा के उदघोष के साथ सैकड़ों की संख्या में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो