रतलाम

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 1 को जारी होगी सूची

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 1 को जारी होगी सूची

रतलामJun 29, 2019 / 11:24 am

kamal jadhav

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, १ को जारी होगी सूची

रतलाम। मेडिकल स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर यह है कि आल इंडिया काउंसलिंग के साथ ही स्टेट लेवल की काउंसलिंग भी शुरू हो रही है। नए शेड्युल के अनुसा दोनों की मेरिट सूची का प्रकाशन 1 जुलाई को होगा। एमसीआई की गवर्र्निंग बॉडी ने पहले जारी किए गए काउसंलिंग के शेड्युल में मामूली परिवर्तन किया है। अब नए शेड्युल के अनुसार ही काउंसलिंग होगी। रतलाम के मेडिकल कॉलेज में पिछले साल 150 स्टूडेंट की भर्ती हुई थी। इस बार एमसीआई ने यहां सीटों की संख्या बढ़ाकर १८० कर दी है। इन सभी 180 सीटों में से 23 सीटें ऑल इंडिया काउसंलिंग से भरी जाएगी।

मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया लेवल की मेरिट सूची का प्रकाशन 1 जुलाई को होगा। स्टेट लेवल की काउंसलिंग के लिए भी जारी हुए नए शेड्युल के अनुसार 1 जुलाई को ही स्टेट लेवल की मेरिट सूची का प्रकाशन होगा और इसी दिन से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पहले चरण की सीटों का अलाटमेंट 7 जुलाई को किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के अनुसार पिछले दिनों आल इंडिया की काउंसलिंग का शेड्युल बदला था। इसके बाद अब स्टेट लेवल की काउंसलिंग का नया शेड्युल जारी हुआ है। गौरतलब है कि आल इंडिया की काउंसलिंग की सीटों के अलाटमेंट के बाद ही स्टेट लेवल की काउंसलिंग की सीटों का अलाटमेंट जारी होता है।

8 जुलाई से रिपोर्टिंग
7 जुलाई को सीटों के अलाटमेंट के साथ ही स्टूडेंट्स की रिपोर्टिंग का सिस्टम भी शुरू हो जाएगा जो १५ जुलाई तक चलेगा। यह पहले राउंड के लिए होगा। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में वेकेंसी के पब्लिकेशन का शेड्युल भी तय कर दिया गया है। यह पब्लिकेशन 26 जुलाई को होगा। नए सिरे से च्वाइस फिलिंग और लाकिंग की प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी। 1 अगस्त को सीट अलाटमेंट का रिजल्ट और इसी दिन से रिपोर्टिंग भी शुरू हो जाएगी जो 4 अगस्त तक चलेगी।

Home / Ratlam / मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 1 को जारी होगी सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.