scriptनिकाय चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री का बड़ा बयान, बताया- बीजेपी को कैसे मिलेगी पूर्ण बहुमत से जीत | minister incharge OPS bhadoria statement on civic elections | Patrika News

निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री का बड़ा बयान, बताया- बीजेपी को कैसे मिलेगी पूर्ण बहुमत से जीत

locationरतलामPublished: May 17, 2022 05:56:50 pm

Submitted by:

Faiz

-प्रभारी मंत्री का निकाय चुनाव पर बड़ा बयान-प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया बोले- चुनाव के लिए हम तैयार-सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात-कार्यों के दम पर पार्टी पूर्ण बहुमत से होगी विजय- भदौरिया-बोले- इसलिए निकाय चुनाव में होगी जीत

News

निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री का बड़ा बयान, बताया- बीजेपी को कैसे मिलेगी पूर्ण बहुमत से जीत

रतलाम. मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री के साथ साथ जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया मंगलवार 17 मई को सुबह साढ़े 7 बजे अपने प्रभार वाले जिले रतलाम पहुंचे। इस दौरान रतलाम के सर्किट हाउस में मंत्री भदौरिया ने न सिर्फ रतलाम सर्किट हाउस पहुंचकर पार्टी पदाधिरियों और कार्यकर्ताओं से मुताकात की। साथ ही, नगरीय निकाय चुनावों पर पार्टी की तैयारी और व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की।


रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि, नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और सरकार पूरी तरह तैयार है। जो विकास के काम खासतौर पर बीते दो साल के दौरान हमने किये हैं। खास तौर से नगरीय विकास की एक खास योजना, जिससे आने वाले वक्त को देखते हुए एक बुनियादी ढांचा विकसित हो और हमारा नगर आधुनिक तरीके से विकास कर सके। इसकी पूरी कार्य योजना मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चल रही है। ऐसे में ङम पूरी तरह से आश्वस्थ हैं कि, हमारी पार्टी आगामी चुनावी में पूर्ण बहुमत से विजय होगी।

 

यह भी पढ़ें- रात में युवती को गोली मारकर हत्या कर भाग निकला था सनकी आशिक, सुबह मिली लाश


एक दिन के प्रवास पर रतलाम पहुंचे प्रभारी मंत्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8avnao

सुबह 7 बजे रतलाम पहुंचे प्रभारी मंत्री इसी दिन प्रातः साढ़े 10 बजे ग्राम पलसोडी में तालाब का भूमि पूजन करने पहुंचे। इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्राम बिरमावल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन ककिया। वहीं दोपहर 3 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात एवं चर्चा की। इसके बाद अब शाम साढ़े 5 बजे स्थानीय गुलाब चक्कर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो