scriptसिम को आधार से जोडऩे के नियम में ये हुआ बड़ा बदलाव, ये नियम आपके लिए जानना हुआ जरूरी | mobail to aadhar link | Patrika News

सिम को आधार से जोडऩे के नियम में ये हुआ बड़ा बदलाव, ये नियम आपके लिए जानना हुआ जरूरी

locationरतलामPublished: May 03, 2018 07:40:37 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

सिम को आधार से जोडऩे के नियम में ये हुआ बड़ा बदलाव, ये नियम आपके लिए जानना हुआ जरूरी

1

mobail to aadhar link

रतलाम। मोबाइल सिम को आधार से जोडऩे के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब तक मोबाइल के लिए जब भी नई सिम लेते थे तो इसको आधार नंबर से लिंक करना जरूरी रहता था, लेकिन अब इस नियम में बड़ा बदलाव हो गया है। ये नियम आपने के लिए जानना बेहद जरूरी है।
mobile to aadhar link
शहर में बगैर आधारकार्ड दिए मोबाइल की नई सिम नहीं मिल रही है। इसके अलावा कोई भी बैंक में खाता भी नहीं खोला जा रहा है, जबकि कुछ दिन पूर्व ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि आधार किसी भी सेवा में अनिवार्य नहीं है। इसके बाद भी हर जरूरी कार्य के लिए आधार नंबर की मांग हो रही है।
mobaile to aadhar link
देना पड़ रहा आधार का नंबर

कुछ दिन से लगातार ये कहा जा रहा है कि मोबाइल सिम को आधार से जोडऩा जरूरी नहीं है। लेकिन रतलाम में जब उपभोक्ता नई सिम लेने जा रहे है तो उनको आधार नंबर देना पड़ रहा है। इस बारे में सिम विक्रेताओं का कहना हैं कि आधार अब भी जरूरी है, क्योकि अब तक आधार अनिवार्य नहीं का कोई आदेश नहीं मिला है। इतना ही नहीं, भूमि से लेकर आवास के पंजीयन की बात हो या किसी भी प्रकार का ऋण लेने की बात, आधार अनिवार्य रुप से मांगे जा रहे है।
mobaile to aadhar link
अन्य पहचान पत्र भी मान्य


स्थानीय विभिन्न कंपनियों के सिम विक्रेताओं ने बताया कि दूरसंचार ऑपरेटर किसी भी पहचान दस्तावेज जिसमे मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस के द्वारा भी नया सिम ले सकते है। लेकिन इसके बाद भी सिम नंबर को आधार से जोडऩे की अनिवार्यता को समाप्त नहीं किया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इसके नियम में बदलाव के आदेश जारी नहीं हुए है। इसलिए सिम से आधार को जोडऩे का नियम कायम रहेगा।
mobaile to aadhar link
बाद में नहीं होगी परेशानी

दूरसंचार कंपनी के अधिकारियों के अनुसार नई सिम लेते समय अगर उपभोक्ता पहली बार में ही आधार नंबद दे देता है तो उसको बाद में परेशानी नहीं होगी। नियम के अंतर्गत नए सिम को किसी भी तरह का वैध पहचान पत्र चाहे वो पासपोर्ट ही क्यों न हो, देकर सिम को लिया जा सकता है। आधार के बगैर कोई विक्रेता किसी को सिम देने से इंकार नहीं कर सकते। इस मामले में ये जानना जरूरी है कि आधार से मोबाइल नंबर के सत्यापन की समयसीमा के मामले में चुनौती देने वाली याचिका पर कोर्ट का निर्णय अभी आना बाकी है।
mobaile to aadhar link
केवायसी से सत्यापित जरूरी

अगर बगैर आधार के सिम दिया जाता है तो इसको बाद में आधार आधारित केवायसी से सत्यापित करना जरूरी होगा। इसलिए ये बेहतर है कि उपभोक्ता आधार नंबर देकर ही सिम ले, इससे बाद में परेशानी नहीं होगी।
प्रवीण कुरील, प्रवक्ता, दूरसंचार कंपनी, रतलाम

mobaile to aadhar link

ट्रेंडिंग वीडियो