scriptBREAKING मोदी सरकार का रेलवे में ये बड़ा निर्णय, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ, अब आप कर सकेंगे ये काम | modi govt latest hindi news | Patrika News

BREAKING मोदी सरकार का रेलवे में ये बड़ा निर्णय, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ, अब आप कर सकेंगे ये काम

locationरतलामPublished: Sep 23, 2018 02:08:32 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

BREAKING मोदी सरकार का रेलवे में ये बड़ा निर्णय, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ, अब आप कर सकेंगे ये काम

modi govt latest hindi news

modi govt latest hindi news

रतलाम। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक का रेलवे में सबसे बड़ा निर्णय ले लिया है। मोदी सरकार ने रेलवे से जुडे़ करोड़ों यात्रियों को खुश करने वाला कदम उठा लिया है। मोदी सरकार के इस निर्णय से हर यात्री को बड़ा लाभ होगा। मोदी सरकार ने रेलवे में एक एेसी योजना को लागू कर दिया है, जिससे अब तक असंख्य यात्री वंचित थे। बड़ी बात ये है कि रेलवे के इस नए लाभ वाले नियम के लागू होने से यात्रियों को समय के साथ-साथ धन का भी लाभ होगा। पत्रिका आपको बता रहा है कि रेलवे ने किस नियम को लागू कर दिया है।
modi govt latest hindi news
टिकट खिडक़ी से लिए गए रेल टिकट के बाद यात्री को कई बार यात्रा निरस्त करना होती है। एेसे में समय के अभाव में यात्री कई बार टिकट निरस्त कराने नहीं जा पाता है। अब रेलवे ने एक बड़ा बदलाव करते हुए काउंटर से खरीदे गए टिकट को भी ऑनलाइन निरस्त करने की सुविधा की शुरुआत कर दी है। मंडल में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक काउंटर टिकट की बिक्री होती है। ये सुविधा यात्रियों को तब मिलेगी जब वे चार्ट बनने से पहले व प्रतीक्षारत, आरएसी के टिकट को कम से कम ३० मिनट पहले निरस्त करवाए।
modi govt latest hindi news
इस तरह होगा टिकट निरस्त

इसके लिए यात्री को सबसे पहले ऑनलाइन टिकट निरस्त कराने के लिए अपनी आईडी आईआरसीटीसी पर बनाना होगी। इसके बाद पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर व रेलवे द्वारा निरस्त कराते समय दिया गया कोड डालना होगा। ये करने पर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद पीएनआर की जानकारी आएगी। इसको निरस्त का बटन दबाने के बाद टिकट निरस्त हो जाएगा। इसके बाद यात्री को जो रिफंड राशि मिलना है, वो स्क्रीन पर नजर आएगी।
modi govt latest hindi news
निरस्त के बाद काउंटर से मिलेगी राशि


टिकट निरस्त कराने के बाद यात्री को टिकट काउंटर पर जाकर रिफंड लेना होगा। इसके लिए यात्री को अपना पिरस्त करया हुआ टिकट लेकर जाना होगा। इस टिकट को खिडक़ी पर बैठे बाबू को देने पर वो जांच करेगा कि टिकट निरस्त हुआ है या नहीं। निरस्त होने की दशा में बकाया राशि दे देगा।
modi govt latest hindi news
इस शर्त का करना होगा पालन

काउंटर पर जाए बगैर टिकट को ऑनलाइन निरस्त कराने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए एक शर्त भी रखी है। इसके लिए ये जरूरी है कि जब यात्री अपना टिकट काउंटर से आरक्षित करवाए, तब आरक्षण फॉर्म में उसको अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा। बगैर नंबर डाले यात्री का टिकट निरस्त नहीं होगा। क्योकि ऑनलाइन निरस्त कराने के लिए ओटीपी मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
modi govt latest hindi news
इस तरह होगा लाभ

रेलवे की इस योजना से बड़ा लाभ ये होगा कि यात्रियों को काउंटर पर टिकट निरस्त कराने के लिए लंबी-लंबी लाइन नहंी लगानी होगी। इसके अलावा आरक्षण निरस्त का फॉर्म भरने आदि में जो समय लगता है, यात्री का वो समय बचेगा।
modi govt latest hindi news
यात्री सुविधा के लिए

रेलवे ने ये योजना यात्री सुविधा के लिए बनाई है। यात्रियों को कैशलेस सुविधा अंतर्गत आरक्षण कराना चाहिए व इस सुविधा का लाभ जरुरत होने पर लेना चाहिए।

जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
modi govt latest hindi news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो