रतलाम

Mp board result 2019: माशिमं की 12वीं स्टेट मेरिट में मालवा का दबदबा

रतलाम, मंदसौर और नीमच से प्रदेश की टॉप सूची में छात्र-छात्राओं ने पाया स्थान

रतलामMay 15, 2019 / 01:47 pm

sachin trivedi

Patrika

रतलाम. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बुधवार को कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। कक्षा 12वीं में मालवा के शहरों का दबदबा रहा है। उज्जैन संभाग से जुड़े रतलाम, मंदसौर और नीमच में कक्षा 12वीं की स्टेट मेरिट सूची में आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। उधर, कक्षा १०वीं की मेरिट सूची में भी रतलाम, मंदसौर और नीमच के छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है। बीते साल की अपेक्षा इन जिलों में दोनो ही कक्षाओं के परिणाम में छात्राओं को ज्यादा सफलता मिली।
 

रतलाम-मंदसौर-नीमच
कक्षा 12वीं स्टेट मेरिट सूची
कला समूह
कृष्णा सत्यनारायण, उमावि मनासा, नीमच, स्थान प्रदेश मेंं 8वां
विज्ञान-गणित समूह
गुंजन राजू नागदा, यूनाइटेड अल्फा स्कूल नीमच, स्थान प्रदेश में 9वां
हिमांशु छिपा, सेफिया उमावि रतनगढ़, स्थान प्रदेश में 9वां
आंचल अनिल सग्रिता, सरस्वती विद्या मंदिर, जावरा, स्थान प्रदेश में 9वां
वाणिज्य समूह
धर्मराज सत्यनारायण, उमावि केंट, नीमच, स्थान प्रदेश में चौथा
शिता नीरज जैन, सरस्वती उमावि सिंगोली, नीमच, स्थान प्रदेश में 9वां
रानी कैलाश माहेश्वरी, अल्फा उमावि नीमच, स्थान प्रदेश में 10वां
जीव विज्ञान समूह
दीपक विनोद जोशी, सबाखेड़ा मंदसौर, स्थान प्रदेश में 8वां
शकिना बोहरा, होजेफा समतापीठ, जावद नीमच, स्थान प्रदेश में 9वां
 

 

patrika
रतलाम जिले में बेहतर रहा परिणाम
रतलाम जिले में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 79.9 प्रतिशत रहा है। कक्षा १२वीं का परीक्षा परिणाम 76.75 प्रतिशत रहा है। बीते सालों की अपेक्षा दोनों ही कक्षाओं में परीक्षा परिणाम का प्रतिशत ज्यादा रहा है। सबसे ज्यादा सफलता छात्राओं को मिली है, इनका सफलता प्रतिशत 68.65 प्रतिशत से कुछ ज्यादा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.