रतलाम

बस स्टैंड के पास बिजली कंपनी कार्यालय से चोर ले उड़े तिजोरी, ढाई लाख रुपए थे

बस स्टैंड के पास बिजली कंपनी कार्यालय से चोर ले उड़े तिजोरी, ढाई लाख रुपए थे

रतलामOct 23, 2019 / 05:41 pm

Akram Khan

बस स्टैंड के पास बिजली कंपनी कार्यालय से चोर ले उड़े तिजोरी, ढाई लाख रुपए थे

रतलाम। आलोट नगर में चोरों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि पुलिस गश्त को चुनौती देेते हुए नगर के मुख्य बाजार व बस स्टैंड के आसपास के मकानों व कार्यालयों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इधर पुलिस अभी तक थाने के सामने मुख्य मार्ग पर एक व्यापारी के घर में वारदात को अंजाम दिया था लेकिन उस वारदात का अभी तक पता नहीं चला है। इसके बाद अज्ञात चोरों ने सोमवार रात को गांधी चौक स्थित बस स्टैंड के समीप स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाते हुए वहां पर लगी तिजौरी को ले उड़े। उसमें बिजली कंपनी की बकाया वसूली के करीब ढाई लाख रुपए रखे थे। घटना की जानकारी सुबह कार्यालय आने पर कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस हरकत में आई व घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी सुबह करीब 7.40 बजे कंपनी कार्यालय आए लैबर ने लक्ष्मण ने यहां पर हुई तोड़-फोड़ का नजारा देखा तो इसकी सूचना जूनियर इंजीनियर दीपक शर्मा को दी। इस पर शर्मा तत्काल कार्यालय पहुंचे और वहां कि स्थिति देख पहलेे 100 डायल को फोन लगाया। 100 डायल खराब होने की जानकारी मिलने पर स्वयं ने थाने जाकर विभागीय पत्र के माध्यम से सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई कैलाश सोलंकी ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया । उन्होंने बताया कि चोरों ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर ऑफिस के अंदर प्रवेश किया तथा यहां दीवार में लगी तिजौरी को उखाड़कर ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
जेई शर्मा के अनुसार तिजौरी में लगभग ढाई लाख रुपए नकद रखे थे। विक्रमगढ़ कार्यालय पर उसके क्षेत्र के बिलों की राशि भी उपभोक्ताओ द्वारा जमा कराई जाती है। प्रतिदिन शाम 4 बजे तक आने वाली राशि बैंक में जमा की जाती है और इसके बाद आने वाली राशि अगले दिन बैंक में भिजवाई जाती है। सोमवार को बैंक बंद होने के बाद आई करीब ढाई लाख रुपए की राशि ऑफिस की तिजोरी में रख दी गई थी। पूर्व में कंपनी कार्यालय पर चौकीदार की रात्रि में ड्यूटी रहती थी, लेकिन अब यहां कोई चौकीदार नहीं है। इधर सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद घटना रात करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। इसमें वारदात को अंजाम देने वाले चार लोग दिखाई दे रहे हैं। उस आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Home / Ratlam / बस स्टैंड के पास बिजली कंपनी कार्यालय से चोर ले उड़े तिजोरी, ढाई लाख रुपए थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.