scriptमांगों को लेकर जुटे अध्यापक, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन | MP Educatiional News | Patrika News

मांगों को लेकर जुटे अध्यापक, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

locationरतलामPublished: Oct 23, 2019 06:02:11 pm

Submitted by:

Akram Khan

मांगों को लेकर जुटे अध्यापक, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर जुटे अध्यापक, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर जुटे अध्यापक, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

रतलाम। अध्यापक संवर्ग तथा नवीन शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार की शाम जावरा तथा पिपलौदा ब्लाक में कार्यरत अध्यापकों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राहुल नामदेव को सौंपा।
प्रांतीय शिक्षक संघ के विकासखण्ड पदाधिकारियों ने सीएम के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में 1 जुलाई 2018 से नियुक्त कर 7 वां वेतनमान देने के आदेश दिए थे किन्तु आज दिनांक तक भुगतान नही किया गया। वहीं 1 जनवरी 2016 से अध्यापक संवर्ग को छठवे वेतनमान का लाभ दिया गया, जिसमें कई विसंगतियां उत्पन्न हो गई। आपके वचन पत्र अनुसार शिक्षाकर्मी ओर संविदा शिक्षक के रूप की गई पूर्व सेवा की वेतन वृद्धि देते हुए अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति दिनांक से प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत वृद्धि वेतन, पदोन्नति पर मुल व ग्रेड वेतन पर 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि तथा उक्त अवधि में ग्रीन कार्ड की अतिरिक्त वेतन की गणना करते हुए 1 जनवरी 16 को वेतन निर्धारण किया जाए तो काई विसंगति उत्पन्न नही होगी।
गुरुजीयों को पदोन्नती सेवा गणना करते हुए नियुक्ति से अवधि तक की दिनांक मान्य करने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष मुकेश ठन्ना, पिपलोदा ब्लॉक अध्यक्ष चरणसिंह चंद्रावत, शहर ब्लॉक अध्यक्ष मो. यूनुस जिंदरान, सचिव पारसचंद पाटीदार, उपाध्यक्ष सुनील कोठाने, पवन गौड, प्रेमसिंह सोलंकी, लोकेश सैनी, मनीष अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो