scriptmp election 2018 VIDEO ये है कांगे्रस के बडे़ सांसद, सम्मेलन में झलका 35 साल से पार्टी की हार का दर्द | mp election 2018 congress hindi latest news | Patrika News

mp election 2018 VIDEO ये है कांगे्रस के बडे़ सांसद, सम्मेलन में झलका 35 साल से पार्टी की हार का दर्द

locationरतलामPublished: Oct 15, 2018 11:48:27 am

Submitted by:

Ashish Pathak

mp election 2018 VIDEO ये है कांगे्रस के बडे़ सांसद, सम्मेलन में झलका 35 साल से पार्टी की हार का दर्द

mp election 2018 congress hindi latest news

mp election 2018 congress hindi latest news

रतलाम। जब भी लोकसभा या विधानसभा के चुनाव होते हैं, हम झाबुआ से लेकर रतलाम ग्रामीण व सैलाना में अक्सर चुनाव जीतते हैं। लेकिन 35 वर्षो से रतलाम शहर में हार रहे हैं। ये सवाल आपको परेशान क्यों नहीं करता। इस बार ये संकल्प लेकर जाएं कि बूथ पर पार्टी चुनाव जीते। बूथ से चुनाव जीते तो शहर में जीत जाएंगे। ये बात सांसद कांतिलाल भूरिया ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में कही। इस दौरान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सुनील सुनील नागर भी उपस्थित थे।
इदगाह रोड स्थित जाट धर्मशाला में हुए आयोजन में सांसद भूरिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हो या रेल लाइन की सुविधा, रतलाम के लिए काफी काम किया, लेकिन कुछ लोग श्रेय ले रहे। वे श्रेय नहीं लें, इसलिए हमने पहले ही मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर दिया। भाजपा सरकार राफेल से लेकर हर मामले में दलाली खा रही है।
कांगे्रस पर लगातार पराजय का दाग

इस दौरान भूरिया ने कहा कि कांगे्रस की लगातार पराजय पार्टी पर दाग है। इसलिए एक ही संकल्प लें कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जिसको भी टिकट दें, उसके लिए कार्य करना है। इस दौरान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नागर ने कहा कि कांगे्रस को सिर्फ कांग्रेस हराती है। इस बार ये कार्य नहीं करें। 2019 का बिगुल बज गया है। ये चुनाव में हर राज्य में पार्टी जीत रही है। नागर ने कहा कि तीनों प्रमुख राज्यों में कांगे्रस की सरकार बन रही है। लेकिन ये तय कार्यकर्ता करेगा कि जब कांगे्रस की सरकार बने तो उसमे रतलाम का प्रतिनिधित्व रहे या नहीं। इसके लिए कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ पर काम करना होगा।
mp election 2018 congress hindi latest news
ये रहे प्रमुख उपस्थित

इस दौरान पे्रमलता दवे, अदिति दवेसर, यास्मिन शैरानी, शांतिलाल वर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, पारस सकलेचा, रजनीकांत व्यास, राकेश झालानी, विजयसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। आयोजन में अतिथियों को प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख गोपाल चंद्रवाडि़या सहित अन्य ने साफा पहनाया।
mp election 2018 congress hindi latest news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो