#ElelctionNews 370 से अधिक मतदान बूथ पर रहेगी ‘तीसरी आंख’ की नजर
रतलामPublished: Oct 18, 2023 07:39:29 pm
तीन लाख से अधिक मतदाता सीसीटीवी कैमरे के पहरे में डालेंगे वोट मतदान केंद्र, जहां लगेंगे सीसीटीवी
नीमच. आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान 50 प्रतिशत यानी की 370 से अधिक मतदान केंद्र पर तीसरी आंख से जिम्मेदारों की नजर रहेगी। इसको वेब कास्टिंग के लिए जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्टोरेट में ऑनलाइन बूथों पर नजर रखी जाएगी। 3 लाख अधिक मतदाता पहली बार सीसीटीवी के पहरे में वोट डालेंगे। इनमें थर्ड जेंडर के मतदाता अलग हैं।