scriptरतलाम ने पाया 14 वां स्थान, पिपलौदा रहा 16वें व आलोट चौथे स्थान पर | MP government | Patrika News

रतलाम ने पाया 14 वां स्थान, पिपलौदा रहा 16वें व आलोट चौथे स्थान पर

locationरतलामPublished: Oct 15, 2019 05:28:15 pm

Submitted by:

Akram Khan

रतलाम ने पाया 14 वां स्थान, पिपलौदा रहा 16वें व आलोट चौथे स्थान पर

रतलाम ने पाया 14 वां स्थान, पिपलौदा रहा 16वें व आलोट चौथे स्थान पर

रतलाम ने पाया 14 वां स्थान, पिपलौदा रहा 16वें व आलोट चौथे स्थान पर

रतलाम। मध्यप्रदेश शासन की जल शक्ति अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों तथा घरों पर रेन वॉटर हावेस्टिंंग सिस्टम लगवाने तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही शहर के स्कूलों तथा पूरे शहर के अलग अलग हिस्सों में पौधरोपण करने के मामले में जावरा को प्रदेश में दूसरा तथा जिले में पहला स्थान मिला है, जबकि आलोट ने 4 था स्थान पाया है। वहीं रतलाम को 14वां तथा पिपलौदा 16वां स्थान मिला है।
सब इंजीनियर सुरभि मूणत ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की जल शक्ति अभियान योजना के तहत १ अगस्त से १५ सितम्बर तक शहर का भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की महत्ता बताते हुए, समस्त शासकीय भवनोंं पर सिस्टल लगवाए गए, वहीं लोगों को अलग अलग माध्यमों से इसके लिए प्रेरित किया गया। जावरा शहर में करीब 40 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए। वहीं पूरे शहर के विभिन्न इलाकों तथा स्कूलों में जाकर करीब 5 हजार पौधों का रोपण किया गया। पौधों को वृक्षों में तब्दील करने की शपथ भी दिलवाई गई। अभियान के तहत रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के साथ ही शहर में स्थित सुखे पेयजल स्त्रोतों की सफाई कर उन्हे पुर्नजीवित करने के साथ ही जनता को इसके प्रति जागरूक करना था। जिसमें नपा के अधिकारियों ने शहर की विभिन्न आंगनवाडिय़ों, स्कूलों तथा कई संस्थाओं के माध्यम से प्रचार प्रचार कर लोगों को जागरूक किया। जिसके बूते जावरा को प्रदेश में 6.72 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान मिला है, वहीं रतलाम जिले में जावरा पहले स्थान पर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो