scriptप्रशिक्षु अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश | MP Government news | Patrika News

प्रशिक्षु अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

locationरतलामPublished: Oct 23, 2019 05:58:38 pm

Submitted by:

Akram Khan

प्रशिक्षु अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

प्रशिक्षु अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

प्रशिक्षु अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

रतलाम। माह के प्रति मंगलवार को सुखेड़ा ग्रामपंचायत भवन पर जनता की समस्या के निवारण हेतु सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक जन सुनवाई का आयोजन होता है। मंगलवार को ग्राम माऊखेडी के सरपंच भगवानसिंह आंजना की अध्यक्षता में सचिव गोपाल कुमॉवत ने जनसुनवाई प्रारम्भ की।
इस जन सुनवाई में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य मोहम्मद शहजाद, सुयूस राज रामेश्वर, मिन्टू लाल मीणा, आशीष कुमार ठाकुर, अवनित चतुर्वेदी के साथ इसमती कौर ने भाग लेकर ग्राम पंचायत की जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों का निवारण की प्रक्रिया से रूबरू हुए। गांव माऊखेडी में आए प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव में लोगों को बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए क्रांसिंग द रिवर एक्सरसाइज के माध्यम से ईंट की दीवाल बना कर एक ओर कुछ अशिक्षित बालिका व दूसरी ओर शिक्षित बालिकाओं को खड़ा कर अ शिक्षित बालिकाओं को स्कूल न जाने पर प्रश्न पूछे। जिसमें अधिकांश बालिकाओं ने स्कूल पास न होना,स्कूल आने जाने के लिए वाहन न होना, वहीं स्कूल में शौचालय जैसी समस्याएं सामने आई। इस पर बालिकाओं के पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव में स्वच्छता का सन्देश देने के लिए गांव की गली नालियों को साफ करते हुए स्वच्छता के महत्व से परिचित करवाया। सोमवार को रात 8 बजे माऊखेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जावरा अनुविभागीय अधिकारी राहुल घोटे ने पहुंच कर प्रशिक्षु अधिकारियों से विलेज विजिट के अनुभवों पर बातचीत की । जब पत्रिका प्रतिनिधि ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मिन्टू लाल मीणा से गांव माऊखेडी में आप को कैसा लगा आदि की जानकारी चाही, तो मीणा ने बताया कि मुझे यहां की जनता से मिलकर बहुत अच्छा लगा जब यहां की जनता ने बताया कि पेयजल की समस्या के निवारण हेतु जन सहयोग से पानी की टंकी के लिए ग्रामपंचायत के माध्यम से सामूहिक प्रयास कर टंकी का निर्माण किया गया है जो अत्यंत प्रशन्नता हुई। ग्रामपंचायत में रहने व खान-पीने की व्यवस्था पर कहा कि ग्रामपंचायत ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो