script

कंपनी का दावा… तीन माह में ट्रिपिंग में औसतन 2.31 घंटे प्रति फीडर की कमी

locationरतलामPublished: Dec 12, 2019 06:01:55 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

कंपनी का दावा… तीन माह में ट्रिपिंग में औसतन 2.31 घंटे प्रति फीडर की कमी

कंपनी का दावा... तीन माह में ट्रिपिंग में औसतन 2.31 घंटे प्रति फीडर की कमी

कंपनी का दावा… तीन माह में ट्रिपिंग में औसतन 2.31 घंटे प्रति फीडर की कमी

रतलाम। बिजली कटौती व ट्रिपिंग को लेकर के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को प्रभारी मंत्री सचिन यादव की उपस्थिति में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई थी। इसको लेकर प्रभारी मंत्री व जिला प्रशासन ने ने नाराजगी जताई है। इसके बाद पत्रिका टीम ने बिजली ट्रिपिंग की स्थिति तीन माह की स्थिति जानी तो इसमें मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में बिजली कंपनी के रतलाम वृत्त में औसत ट्रिपिंग प्रति फीडर 6.50 घंटे हुई जो घटकर अक्टूबर माह में ५.१४ घंटे व नवंबर माह में 4.19 घंटे रही। रतलाम वृत्त के अधिकारी ट्रिपिंग की समस्या को कम करने के लिए फीडरों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं। बीते तीन माहों में बिजली कंपनी ने ८ फीडर लगाए हैं। बिजली कंपनी ने बीते तीन माह (91 दिनों) में १४७४ फीडरों पर कुल औसत ट्रिपिंग 5499 हुई। जो औसत प्रति फीडर पांच ट्रिपिंग से अधिक आई है, जो औसत प्रतिदिन 10 मिनट आ रही है। सितंबर व अक्टूबर माह में फीडरों की संख्या 490 नवंबर माह में 494 व दिसंबर में 498 पर पहुंच गई है।
———————————

अक्टूबर माह में बढ़ी घोषित कटौती
सितंबर व नवंबर माह की अपेक्षा अक्टूबर माह में घोषित कटौती की संख्या व समय दोनों में इजाफा देखा गया। अक्टूबर माह में 491 ट्रिपिंग हुई। इस दौरान 1267 घंटे बिजली बंद रही है। जबकि इतनी सिंतबर व नवंबर माह में मिलाकर 444 ट्रिपिगं के दौरान 1972 घंटे बिजली बंद रही।

———–
ये है कारण

तेज हवा चलना, पेड़ की डालियां टूट कर गिरना, गिलहरी या अन्य जानवर का लाइन पर गिरना,ओवर लोड होना, जंपर आदि जलना से ट्रिपिंग होती है। एक बार ट्रिपिंग होने पर किसी फाल्ट आदि की सूचना का इंतजार करते हैं। उसकी जांच कर वापस लाइन चालू करने में करीब चार से पांच मिनट लगते हैं।
———————————-

ट्रिपिंग के मामले में लगातार सुधार
बिजली ट्रिपिंग के मामले में जिले में बीते दिन माहों में काफी सुधार आया है। सितंबर माह में औसत ट्रिपिंग 1३ मिनट प्रतिदिन था। उसे कम करते हुए नवंबर में आठ मिनट प्रतिदिन कर दिया है। विधायक के सम्मान समारोह में बिजली की यहां से पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। आगे से ट्रिपिंग होने से दो तीन मिनट बिजली बाधित हो गई थी।

– एलके सोनेजी, अधीक्षण अभियंता, मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी, रतलाम वृत्त

ट्रेंडिंग वीडियो