शहर में आगामी 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम की जयंती उत्साह से मनाई जाएगी। इसके पूर्व रविवार शाम को परशुराम युवा मंच ने वाहन रैली निकाली, जिसका शहर सराय में मुस्लिमों ने जमकर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस नजारे को देखने शहर के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। धानमंडी से परशुराम युवा मंच के नेतृत्व में वाहन रैली की शुरुआत धानमंडी से केसरिया ध्वज हाथ में लिजए शाम को 6 बजे हुई। रैली नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखी की पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, बजाजखाना, गणेश देवरी, महर्षी दयानंद मार्ग, ब्राह्मणों का वास, शहीद चौक, शहर सराय, सैलाना बस स्टैंड, सैलाना ओव्हर ब्रिज चढ़ते हुए राम मंदिर, कस्तूरबा नगर होते हुए शक्ति नगर स्थित भगवान श्री परशुराम महादेव के मंदिर पर समाप्त हुई। रैली के बाद भगवान श्री परशुराम की आरती की गई। आतिशबाजी कर प्रसादी का वितरण किया गया। इसके अलावा 3 मई को शक्तिनगर स्थित श्री परशुराम भगवान के मंदिर में सुबह 8.30 बजे आरती होगी।
हर कोई ने की तारीफ रैली शाम को करीब 7 बजे जब शहर सराय पहुंची तब मुस्लिम समाज ने मंच बनाकर पुष्पवर्षा की। शहर की गंगा जमुना संस्कृति के अंतर्गत किए गए इस काम की हर कोई ने तारीफ की। बता दे कि इसके पूर्व सांवरिया जी जा रही यात्रा जब जावरा रोड पहुंची तब मुस्लिमों ने यात्रा का स्वागत करते हुए फूल बरसाए थे। शहर के नायब काजी आसीफ अली ने कहा कि रतलाम की पहचान गंगा जमुना संस्कृति की है व इसको कोई भी खराब नहीं कर सकता है।