scriptनिगम की कार्रवाई गई पानी में, एक दिन में ही आयुक्त का खौफ खत्म, फिर हुए कब्जे | Nagar nigam | Patrika News

निगम की कार्रवाई गई पानी में, एक दिन में ही आयुक्त का खौफ खत्म, फिर हुए कब्जे

locationरतलामPublished: Jan 28, 2019 05:44:34 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

निगम की कार्रवाई गई पानी में, एक दिन में ही आयुक्त का खौफ खत्म, फिर हुए कब्जे

patrika

निगम की कार्रवाई गई पानी में, एक दिन में ही आयुक्त का खौफ खत्म, फिर हुए कब्जे

रस्म अदायगी के लिए हटाया, फिर हो गया अतिक्रमण

रतलाम। दो दिन पूर्व नगर निगम के राजस्व विभाग के अमले व यातायात पुलिस ने मिलकर स्टेशन रोड से अवैघ दुकानों को हटाया था। इसके पिछे तर्क था कि बार-बार रोड पर जाम होता है। इसलिए इन अवैघ दुकानों का हटना जरूरी है। लेकिन स्थानीय पार्षद मीरा परमार का विरोध काम आया। दो दिन बाद ही अवैध दुकान फिर से जम गई है।

एक दुकान को विशेष छूट
बड़ी बात ये है कि जब-जब यहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है,, यहां सड़क पर भट्टी लगाकर चल रही बजरंग चाय की दुकान को नियम तोडऩे की विशेष छूट प्रशासन व यातायात विभाग का अमला देता है। जब दो दिन पूर्व यहां पर अभियान चला तब भी न इस दुकान की भट्टियों को अंदर करवाया गया न अब तक कोई कार्रवाई हुई। इतना ही नहीं, यहां पर दो दिन पूर्व जिन दुकानों को अवैध बताकर हटाया गया था, वे फिर से जम गई है।

सड़क पर होता रहता जाम
इन दुकानों के लगने से दोपहर में डेमू ट्रेन के आने, शाम को मेमू व सर्वोदय ट्रेन के आने सहित गोल्डन टेंपल मेल के आने के दौरान जमकर जाम के हालात होते है। यातायात विभाग ने यहां पर जाम से बचाने के लिए बेरिकेट्स तो लगा दिए है, लेकिन सड़क पर चल रही अवैध दुकाने आधे रोड को घेर लेती है। इसके चलते बार-बार जमा के हालात होते है। इससे आमजन को स्टेशन जाने व वहां से आने के दौरान काफी परेशान होना पड़ता है।

योजना का अभाव
असल में स्टेशन रोड को चौड़ा करने के लिए अब तक किसी प्रकार की योजना बनी ही नहीं है। इस योजना के अभाव के चलते शहर को इस रोड पर आने-जाने के दौरान विश्ेाष रुप से परेशान होना पड़ता है। यहां पर खाने की दुकाने हो या नमकीन की, सभी की भट्टी सड़क पर ही रखी हुई है। इसके चलते जाम के हालात बार-बार होते है।

किशोरियों का स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित
आरोग्य भारती की तरफ से वृद्धाश्रम वीरियाखेड़ी में पिछले दिनों किशोर और किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधी प्रथमोपचार एवं घरेलू औषधियों से स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता डॉ. लीला जोशी ने की। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल त्रिचल थीं। विशेष अतिथि हेमंत पाठक, मुख्य वक्ता डॉ. अशोक वाष्र्णेय, डॉ. सीमा राणावत, गोपाल टंच और डॉ. मनोज गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीपी गुप्ता, आशा उपाध्याय, हेमा निरंजनी, ज्योत्सना वाष्र्णेय, डॉ. निर्मला डांगी, डॉ. अदिति पाठक, डॉ. गौरव पाठक, मंगल पिरोदिया, प्रथम कौशिक आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. अफजल कुरैशी ने किया व आभार डॉ. संजय नागरिया ने माना।

शरीर साधकों का सम्मान किया
नागदा में आोयजित संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर संभाग कका खिताब जितने वाले मिस्टर एमपी सुनील सोलंकी, शुभम यादव और मिस्टर रतलाम डिस्ट्रीक्ट वसीम खान का एमपी फिनेस क्लब की तरफ से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चेअरमैन निमिष व्यास, राष्ट्रीय निर्णायक दिनेश शर्मा थे। आयोजन में असलम खान, हरीश कुमावत, कुशल मीणा, मोहित शर्मा, बंटी निनामा, सागर शर्मा, रिफाकत शैरानी आदि भी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो