रतलाम

महाअष्टमी पर खूब उड़ा रंग गुलाल…हवन में भक्तों ने दी आहुतियां

महाअष्टमी पर खूब उड़ा रंग गुलाल…हवन में भक्तों ने दी आहुतियां

रतलामOct 18, 2018 / 05:30 pm

harinath dwivedi

महाअष्टमी पर खूब उड़ा रंग गुलाल…हवन में भक्तों ने दी आहुतियां

मां कालिका के दरबार में हुआ महाअष्टमी का हवन, सैकड़ों धर्मालुओं ने दी आहुतियां, शहर के गरबा प्रांगणों में आकर्षक परिधान, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों देर रात तक गरबारास

रतलाम। महाअष्टमी का ब्रह्ममुहूूर्त रंग-गुलाब से लाल होता मां कालिका का दरबार और अंबर…गूंजती होली गी…आज धरती है, आज अंबर है लाल उडऩे दे गोरी गालो का गुलाल पर कदम ताल कर गरबारास करती आराधिकाएं मां की भक्ति में लीन नजर आई। नवरात्र महोत्सव की महाअष्टमी पर प्रात: कालिन रंगारंग गरबारास में खूब रंग गुलाल उड़ाया गया। इसमें तीन हजार आराधिकाएं शामिल हुई। सुबह मंदिर परिसर में महाअष्टमी का हवन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने आहुतियां प्रदान कर मातारानी का आशीर्वाद लिया। लोगों ने घरों पर भी कुलदेवी का पूजन वंदन किया।
18 अक्टूबर को महानवमी पर सुबह 11 बजे से गरबारास में भाग लेने वाली सभी आराधिकाओं का कन्या भोज का आयोजन मंदिर परिसर स्थित सत्संग हॉल किया जाएगा।

19 अक्टूबर को दशहरे पर शाम 7 बजे झांकियों के साथ गरबाट्राली व श्रीराम की सवारी निकाली जाएगी। इसमें राम, लक्ष्मण और हनुमान रथ पर विराजित रहेंगे। यह सवारी नगर प्रमुख मार्गो से होती हुई नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी यहां अंहकार रूपी रावण के पुतले का दहन कर विजयादशमी मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी व उनकी आभा तिवारी और पुत्री बेबी अनन्या ने माता पूजा-अर्चना कर भोग लगाया और उपस्थित निराश्रितों को भोजन कराया।

फैंसी ड्रैस गरबारास में मनमोहक प्रस्तुति

माँ पद्मावती मंदिर समिति एवं जवाहर स्पोर्टस कलब के तत्वावधान में चारबत्ती स्थित माँ पद्मावती मंदिर पर फैंसी ड्रैस गरबारास के आयोजन में आराधिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसमें मां के विभिन्न रूपों के साथ ही रानी दुर्गावती, राधा-कृष्ण, मीराबाई, मोरनी, नेता, सुभाषचन्द्र बोस, सरदार-सरदारनी, आधुनिक गर्ल जैसे कई आकर्षक रूपों में गरबारास कर मां की आराधना की। महाआरती जिला कुशती संघ के अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, समाजसेवी ममता जाट, राजेश पगारीया, जितेन्द्रसिंह सोलंकी के आतिथ्य में की गई।

प्रतिदिन पांच हजार स्टील बर्तनों की सजावट

श्रीगणेश गरबा उत्सव समिति के तत्वावधान कसारा बाजार में 28वांं गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन पांच हजार स्टील के बर्तनों की सजावट की जा रही है। रांगोली व हरे.भरे पौधों की सजावट के बीच गरबारास का आयोजन किया जा रहा है। इसे देखने के लिए दर्शकों भारी भीड़ उमड़ रही है। 19 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रतिमा विर्सजन का चल समारोह निकाला जाएगा।

आज शिर्डी सार्इं महासमाधि के १०० वर्ष पूर्ण
शास्त्रीनगर सार्इं धाम पर होंगे दो दिवसीय सुबह शाम तक अनेक धार्मिक आयोजन

रतलाम। श्री शिर्डी सार्इं बाबा की महासमाधि के १०० वर्ष १८ अक्टूबर को पूर्ण होने जा रहे हैं। आज से १०० वर्ष पूर्व विजयादशमी के दिन गुरुवार को श्री सार्इं बाबा ने महासमाधी ली थी। यह संयोग इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन गुरुवार को बनने जा रहा है। इसके अन्तर्गत श्री सार्इं सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सांई मंदिर शास्त्रीनगर पर सार्इंबााबा पुण्यतिथि व शताब्दी दिवस अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। १८ अक्टूबर को सुबह ६ बजे बाबा मंगल स्नान व अभिषेक होगा। सुबह ७.३० बजे आरती होगी। प्रात: ९ से शाम ६.४५ बजे तक श्री सार्इं बाबा के सच्चरित्र का पारायण किया जाएगा। मंदिर के अनिल सिसौदिया ने बताया कि दोपहर १ से शाम ४ बजे तक सार्इं कीर्तन व भजन का आयोजन होगा। दोपहर १२ बजे भोग आरती व शाम ७ बजे संध्या आरती की जाएगी। १९ अक्टूबर को प्रात: ६ बजे बाबा का मंगल स्नान व अभिषेक किया जाएगा। सुबह ७.३० बजे आरती, प्रात: ९ बजे से शाम ६.४५ बजे तक श्री सार्इं सच्चरित्र का पारायण होगा। दोपहर १२ बजे भोग आरती के बाद शाम ७ बजे आरती होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.