रतलामPublished: Nov 02, 2023 09:22:36 pm
Kamal Singh
tपुलिस ने इनके पास से डायरियां बरामद की लेकिन, पुलिस यह नहीं बता पा रही कितनी राशि के सट्टे का हिसाब मिला
रतलाम.औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आईटीआई खेल मैदान में क्रिकेट का सट्टा करते हुए बीती रात पुलिस ने नीमच के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से मोबाइल फोन, डायरियां आदि बरामद किए गए हैं। डायरियों में कितने का हिसाब है पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है। सट्टा करने वाले आरोपियों को धारा 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया गया।