ट्रेन नंबर19343 इंदौर भंडारकुड 15 जनवरी से इंदौर से प्रतिदिन दोपहर 1.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास 1.58/2.00, रनायला जसमिया 2.18/2.19, मक्सी 2.43/2.45, बेरछा 3.01/3.03, अकोदिया 3.30/3.31, शुजालपुर 3.46/3.48, कालापीपल शाम 4.01/4.02, सीहोर 4.23/4.25 होते हुए ट्रेन चलने के अगले दिन तड़के 4.40 बजे भंडरकुंड पहुंचेगी।
करोड़पति ज्वेलर ने 27 साल छोटी युवती से की शादी, सुहागरात से ही बनाने लगा अननेचुरल संबंध
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19344 छिंदवाड़ा इंदौर 16 जनवरी से छिंदवाड़ा से प्रतिदिन रात 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर अगले दिन सुबह 9.01/9.03, कालापीपल 9.30/9.31, शुजालपुर 9.43/9.45, अकोदिया 9.58/9.59, बेरछा 10.29/10.31, मक्सी 10.50/10.52, रनायला जसमिया 11.07/11.08 एवं देवास 11.38/11.40) होते हुए दूसरे दिन 12.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
विदेशी कॉलगर्ल्स का काला सच, देह व्यापार के लिए लड़के से बने लड़कियां
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
ट्रेन नंबर 19343 इंदौर भंडारकुंड एक्सप्रेस का देवास, रनायला जसनिया, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, कीरतगढ़, सहेली, मगरडोह, घोड़ाडोंगरी, मरामझिरी, बैतूल, अमला, लालावाड़ी, बारचीरोड, बोरढल, बरेलीपुर, नावागांव, मोर्काधना, जुन्नारदेव, परासिया, खिरसाडोह, गांगीवाड़ा टाऊन, छिंदवाड़ा, शिकारपुर, लिंगा, बिसापुर कलां, उमरा नाला स्टेशन पर ठहरेगी।
स्पा सेंटर में थाईलैंड की कॉलगर्ल्स के साथ पकड़ाए भाजयुमो के 3 नेता
छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सपे्रस, गांगीवाड़ा टाऊन, खिरसाडोह, परासिया, जुन्नारदेव, मोर्काधना, नावागांव, बरेलीपुर, बोरढल, बारची रोड, अमला, बैतूल, मरामझिरी, घोड़ाडोंगरी, मगरडोह, सहेली, कीरतपुर, इटारसी, होशंगाबाद, मंडीदीप, रानी कमलापति, भोपाल, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, बेरछा, मक्सी, रनायला जसमिया एवं देवास स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, चार स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
देखें वीडियो- ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों की जागी उम्मीद