scriptकोविड 19 को लेकर नई गाइड लाइन | New guide line about covid | Patrika News

कोविड 19 को लेकर नई गाइड लाइन

locationरतलामPublished: Aug 31, 2020 10:23:41 am

Submitted by:

Ashish Pathak

रेलवे में आदेश हुए जारी, पालन के लिए सख्त निर्देश

covid 19 in mp : 3148 corona positive cases in gwalior

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार, सीआरपीएफ के जवान भी कोरोना संक्रमित

रतलाम. कोविड 19 के अंतर्गत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद रेलवे में नई गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश जारी किए है। इसके अंतर्गत कर्मचारी से लेकर यात्री के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होना जरूरी है। इतना ही नहीं अन्य नियम पालन करवाने की बात भी की गई है।
ट्रेन में अब ‘आत्मा’ करेगी टिकट की जांच

Railway: रेलवे टिकट कालाबाजारी को लेकर एजेन्ट के नए पैंतरे का पर्दाफाश
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार ने 27 अगस्त को पश्चिम रेलवे के आला अधिकारियों को इस मामले में निर्देश जारी कर दिए है। इसके अनुसार ६ फीट की दूरी, मास्क को तो जरूरी बताया ही गया है इसके अलावा कार्य स्थल पर आंख, कान, सिर आदि पर हाथ लगाने से बचना है। इसके अलावा साथ में सैनिटाईजर होना जरूरी है जो थोड़ी थोड़ी देर में उपयोग करना है। इन आदेश के बाद आने वाले दिनों में रेल कर्मचारियों पर सख्ती हो जाएगी।
भारी बारिश, कई मार्ग बंद, सड़क पर जलजमाव

covid 19 updates : 64 corona positive cases in gwalior
इसलिए जारी किए आदेश
असल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस मामले में पर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष यादव को सूचना जारी की थी। इसमे इस बात का उल्लेख था कि रेल कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे है व एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते है, इसलिए इनकी सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। इसलिए ही नई गाइड लाइन जारी करते हुए सख्ती से अमल में लाने की बात की गई है।
Indian Railways: लॉकडाउन में इन ट्रेनों के लिए रेलवे से आई अच्छी खबर

covid 19 updates : 26 corona positive cases in gwalior
हर नियम का पालन
कोविड 19 को लेकर समय समय पर जो निर्देश जारी हो रहे है, मंडल में उसका पालन करवाया जा रहा है। वर्तमान में जो निर्देश दिए गए है, उनका भी पालन रेल कर्मचारी करेंगे।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो