scriptBREAKING 1 दिसंबर से बदल जाएगा इन ट्रेन का समय, आपकी ट्रेन भी है शामिल | new railway time table 2020 | Patrika News

BREAKING 1 दिसंबर से बदल जाएगा इन ट्रेन का समय, आपकी ट्रेन भी है शामिल

locationरतलामPublished: Nov 29, 2020 08:22:35 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रेलवे ने यात्री ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आगामी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway

CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway

रतलाम. रेलवे ने रेल मंडल में चलने वाली 14 यात्री ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आगामी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इस बदलाव से रतलाम में आने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी।
रेलवे में हुआ अहम बदलाव, यहां पढ़े बदलाव के बारे में

indian railway news
IMAGE CREDIT: patrika
श्रीमाता वैष्णोदेवी डॉ. अंबेडकर नगर
– ट्रेन नंबर 02919 आगामी 2 दिसम्बरर से डॉ. अम्बेडकर नगर से 11.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर 12.05/12.15, देवास12.51/12.53, उज्जैन दोपहर 1.45/2.00, मक्सी 2.35/2.36, बेरछा 2.51/2.53, अकोदिया 3.19/3.20, शुजालपुर 3.32/3.34, कालापीपल 3.47/3.48 और सीहोर 4.10/4.11) होगा। यह ट्रेन 5.10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा 4 दिसम्बर से श्रीमाता वैष्णोर देवी कटरा से सुबह 8.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन सीहोर 8.38/8.39, कालापीपल 9.05/9.06, शुजालपुर 9.18/9.20, अकोदिया 9.33/9.34, बेरछा10.00/10.02, मक्सी 10.29/10.30, उज्जैन11.20/11.35, देवास12.30/12.32 और इंदौर दोपहर 1.40/1.50 रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर 2.30 पहुंचेगी।
दिसंबर में होगा भाजपा का दो दिन का प्रशिक्षण शिविर

Railways will take four-hour traffic block, trains diverted
IMAGE CREDIT: patrika
भावनगर आसनसोल
– ट्रेन नंबर 02941 भावनगर टर्मिनस – आसनसोल विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर से भावनगर टर्मिनस से शाम 5.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन दाहोद रात 3.12 / 3.14 और रतलाम में समय सुबह 5.15 /5.25 होगा। यह ट्रेन 10.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन 02942 आसनसोल-भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन 3 दिसम्बर से आसनसोल से शाम 7.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन रतलाम में रात 10.25 /10.35, दाहोद 11.59 / 12.01 रहेगा। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुंचेगी।
BREAKING 2500 VOTE मतगणना में मजदूर संघ आगे

After continuous demand, Railways decided to run this train from Thursday
IMAGE CREDIT: patrika
इंदौर जबलपुर
– ट्रेन नंबर 02291 इंदौर-जबलपुर विशेष ट्रेन 2 दिसंबर से इंदौर से शाम 7.30 बजे रवाना होगी। देवास 7.56 / 7.58, मक्सी 8.48 /8.50 और बेरछा 9.06/9.07 होगा। यह ट्रेन दूसरे दिन 5.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन 02292 जबलपुर-इंदौर विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से जबलपुर से रात 11.30 बजे रवाना होगी। बेरछा अगले दिन सुबह 7.30/7.31, मक्सी 8.00 /8.02) और देवास 8.32/8.34 रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 9.35 बजे पहुंचेगी।
गुरुवार को तीन लोगों की हुई थी हत्या – video dailymotion

RAILWAY---ट्रेनों के समय में 1 से आंशिक परिवर्तन
सोमनाथ जबलपुर
– ट्रेन 01463 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 3 दिसंबर से सोमनाथ से सुबह 9.55 बजे रवाना होगी। दाहोद रात 10.23 /10.25, मेघनगर 10.49 /10.51, रतलाम रात 12.40 /12.45, खाचरोद 1.09/1.11, नागदा 1.37 / 1.40, उज्जैन 2.50 /3.00, शुजालपुर 4.46/4.48 और सीहोर 5.27/5.29 होगा। यह ट्रेन 1.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01464 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से जबलपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। सीहोर रात 8.56/8.58, शुजालपुर 9.42/9.44, उज्जैन 11.55/12.05, नागदा 1.00/1.05, खाचरोद 1.15 /1.17, रतलाम 1.45/1.55), मेघनगर 2.56/2.58, दाहोद 3.22/3.24 रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ शाम 5.55 बजे पहुंचेगी।
BREAKING ग्वालियर दौंड के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

khirkiya railway station
IMAGE CREDIT: patrika
जबलपुर सोमनाथ
– ट्रेन 01465 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 5 दिसंबर से सोमवार एवं शनिवार को सोमनाथ से सुबह 9.55 बजे रवाना होगी। दाहोद रात 10.23 /१०.25, मेघनगर 11.29 / 11.51), रतलाम रात 12.40 / 12.45, खाचरोद 1.09/ 1.11, नागदा 1.37 /1.40, उज्जैन 2.50 /3.00, शुजालपुर 4.46 /4.48 और सीहोर 5.27 / 05.29 होगा। यह ट्रेन 16.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन 01466 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 4 दिसम्बर से सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर से दिन में 2 बजे रवाना होगी। सीहोर रात 8.56/8.58), शुजालपुर 9.42/9.44), उज्जैन 11.55 / 12.05, नागदा1.00/1.05), खाचरोद 1.15/1.17, रतलाम 1.45 /1.55, मेघनगर 2.56 /2.58, दाहोद 3.22/ 3.24 रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुंचेगी।
मध्यप्रदेश / एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

Construction of railway track from Mathela to Sanawad completed
IMAGE CREDIT: patrika
भिंड रतलाम
– ट्रेन 02125 रतलाम-भिंड विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से रतलाम से शाम 5.25 बजे रवाना होगी। बडऩगर 5.53/ 5.55, फतेहाबाद 6.21/6.23, इंदौर 7.25/7.50), देवास रात 8.28/8.30, उज्जैन 9.40/9.55 और मक्सी 11.18 / 11.20 होगा। यह ट्रेन 9.50 बजे भिंड पहुंचेगी। ट्रेन 02126 भिंड-रतलाम विशेष ट्रेन 2 दिसंबर से भिंड से शाम 5.20 बजे रवाना होगी। मक्सी तड़के 4.15/4.17, उज्जैन 5.02/5.17, देवास 5.53/5.55, इंदौर सुबह 7.00/ 7.25, फतेहाबाद 8.06/8.08 और बडऩगर 8.48/8.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
HAPPY NEWS डेमू ट्रेन चलाने के लिए हुई अहम बैठक

After eight months, this train will run on Khajuraho, Chhatarpur route
IMAGE CREDIT: patrika
ग्वालियर रतलाम
– ट्रेन 01125 रतलाम-ग्वालियर विशेष ट्रेन 2 दिसंबर से रतलाम से शाम 5.25 बजे रवाना होगी। बडऩगर शाम 5.53/ 5.55, फतेहाबाद 6.21/6.23, इंदौर 7.25/7.50, देवास रात 8.28/8.30, उज्जैन 9.40/9.55 और मक्सी 11.18/11.20 होगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.47 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन 01126 ग्वालियर-रतलाम विशेष ट्रेन 1 दिसंबर से ग्वालियर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी। मक्सी तड़के 4.15/4.17, उज्जैन 5.02/5.17, देवास 5.53/5.55), इंदौर 7.00/7.25, फतेहाबाद 8.06/8.08 और बडऩगर 8.48/8.50 रहेगा। यह ट्रेन रतलाम सुबह 10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो