#Ratlam धोखाधड़ी का नया तरीका, महिला ने एक ही प्लाट दो लोगों को बेच दिया, केस दर्ज
रतलामPublished: May 25, 2023 12:18:56 pm
धानासुता रोड स्थित 1400 वर्गफीट भूमि 2010 में बेचने के बाद फिर से 2021 में दूसरे को बेच डाली


#Ratlam धोखाधड़ी का नया तरीका, महिला ने एक ही प्लाट दो लोगों को बेच दिया, केस दर्ज
रतलाम. 2010 में जो जमीन बेच कर रजिस्ट्री करवा दी गई और फिर उसका नामांतरण भी करवा दिया गया उसी जमीन को महिला ने दूसरे को 2021 में बेचकर धोखाधड़ी कर दी। जनसुनवाई में मिले आवेदन की गहराई से जांच में साबित होने पर महिला मधु पति अजय गुप्ता निवासी मिट्ठूलाल की गली शास्त्रीनगर के खिलाफ स्टेशन रोड पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।