scriptजांच के बाद 12 भक्तों को लौटाई 7,56,200 रुपए की नकदी | news | Patrika News

जांच के बाद 12 भक्तों को लौटाई 7,56,200 रुपए की नकदी

locationरतलामPublished: Nov 14, 2018 05:54:27 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

11 लोगों को 50-50 हजार और एक भक्त को 2 लाख 6200 रुपए दिए

patrika

जांच के बाद 12 भक्तों को लौटाई 7,56,200 रुपए की नकदी

रतलाम. महालक्ष्मी मंदिर पर मंगलवार को 11 भक्तों को 50-50 हजार और एक भक्त को 2 लाख 6200 रुपए की लाई गई शृंगार राशि दे दी गई। इसमें 50 हजार से अधिक राशि वाले और जो भक्त दस्तावेज या अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए उनकी रोक दी गई है। कार्यालय कलेक्टर भारत निर्वाचन विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के तहत रिटर्निंग अधिकारी रतलाम शहर द्वारा महालक्ष्मी मंदिर माणकचौक में भक्तजनों द्वारा दीपावली पूजन के लिए रखी गई, राशि दीपावली पर्व समाप्ति के उपरांत वापस की गई। सुबह प्रशासनिक कर्मचारी और मंदिर के संजय पुजारी द्वारा भक्तों को बुलाकर उक्त राशि दी गई।
अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी द्वारा पत्र में बताया गया कि समिति द्वारा 206200 रुपए जब्त राशि वाला भक्त रिटॢनंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुआ, जिसे नियमानुसार अभिप्रमाणित पाए जाने के कारण एव किसी अभ्यार्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से संबंद्ध होना नहीं पाए जाने के कारण समिति द्वारा राशि मुक्त की गई। संजय पुजारी ने बताया कि 10-20 की गड्डी वाले और कुछ 50 हजार से अधिक राशि वाले भक्त शेष है। प्रशासनिक आदेशानुसार राशि शीघ्र लौटा दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो