script24 घंटे में 32.9 मिलीमीटर: अब तक जिले में 114.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज | news | Patrika News

24 घंटे में 32.9 मिलीमीटर: अब तक जिले में 114.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

locationरतलामPublished: Jun 26, 2019 05:47:56 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

हाट की चौकी स्थित ट्रांसफॉर्मर हुआ फेल, कई क्षेत्रों में रातभर अंधेरा

patrika

24 घंटे में 32.9 मिलीमीटर: अब तक जिले में 114.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

रतलाम. जिले में बीते 24 घंटों के दौरान रतलाम जिले में 32.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चालू वर्षा सत्र में अब तक जिले में 114.8 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई है। बीते 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 47.2 मिमी, रावटी में 45.0 मिमी, आलोट में 41.0 मिमी, ताल में 40.0 मिमी, जावरा में 30.0 मिमी, पिपलोदा में 23.0 मिमी, बाजना में 21.0 मिमी व सैलाना में 16.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चालू वर्षा सत्र में जिले में सर्वाधिक वर्षा सैलाना विकासखंड में 159.0 मिमी, रतलाम विकासखंड में 153.2 मिमी, जावरा में 117.0 मिमी, पिपलोदा में 122.0 मिमी, ताल में 104 मिमी, रावटी में 97.2 मिमी, बाजना में 87.0 मिमी, आलोट में 79.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

नगर में सोमवार रात को बारिश के चलते रात को कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। रात एक बजे से गुल बिजली तीन बजे बाद आई तो कई क्षेत्रों में सुबह तीन बजे से गुल बिजली सुबह सात-आठ बजे आई। दीनदयालनगर गोशाला रोड, श्रीमालीवास से लेकर कई क्षेत्रों में रात तीन बजे तक बिजली गुल रही। इधर रात तीन बजे हाट की चौकी स्थित ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया। इससे जुड़े क्षेत्र में गुल हुई बिजली सुबह सात बजे बाद आई। पॉवर हाउस चौकी पर रात 12 बजे से शाम पांच बजे तक 50 शिकायतें जंपर, बिजली फाल्ट तार टूटने की दर्ज हो गई थी।

विभागीय जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
शहर में सोमवार की रात को बारिश के दौरान हाथीखाना रोड पर एक पेड़ लटकर कर बिजली तारों पर आ गया। सुबह से लटकता पेड़ देखने के बाद भी इसे हटाने का प्रयास नहीं किया गया। इस दौरान वाहन चालक लटकते पेड़ के नीचे से ही निकलते रहे। दोपहर के बाद जिम्मेदार जागे और पेड़ को हटाकर सड़क के साइड में किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो