script10 दिन में सोना रुपए 2,051 व चांदी रुपए 1700 उछली | news | Patrika News

10 दिन में सोना रुपए 2,051 व चांदी रुपए 1700 उछली

locationरतलामPublished: Aug 13, 2019 05:57:01 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

त्योहार पर सोने की बिकवाली पर जोर…

patrika

10 दिन में सोना रुपए 2,051 व चांदी रुपए 1700 उछली

रतलाम. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 10 दिनों से दोनों मूल्यवान धातुओं में तेजी का दौर जारी है। सोना 2,०५१ रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1700 रुपए प्रति किलो उछली है। भाव में तेजी का असर स्थानीय ग्राहकी पर दिखाई दे रहा है ग्राहक त्योहारी खरीदारी के बजाय बेचवाली पर जोर दे रहे हैं। इधर सराफा बाजार के जानकारों के अनुसार भाव में इसी तरह तेजी जारी रही तो सोना 40 हजार पहुंचने की संभावना है।
भाव में तेजी के चलते सोना नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। रतलाम में जीएसटी सहित सोना 37,483 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है, वहीं चांदी 4२,745 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। इसके चलते बाजार में लोगों का सोने की बिकवाली व निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है। भाव मे तेजी के चलते इस बार सोने व चांदी की राखियां भी महंगी हो गई है। इससे इनकी बिक्री पर असर पड़ेगा।

भाव बढऩे के कारण
अमरीका की फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याजदर में कमी, आने वाले दिनों में ब्याज दर में और कमी की संभावना, सोने के आयात में बढ़ोतरी, अमेरिका व चीन की व्यापार वार्ता स्थगित होना, चीन व रुस द्व्रारा सोने के भंडारण में बढ़ोत्तरी, हॉलैंड द्वारा 1500 टन सोने की खरीदी, गोल्ड ईटीएफ वॉलिस्लिट इंडेक्स में तीन माह में 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
वर्तमान में बाजार में सोने के तीन भाव
वायदा बाजार में सोना 1550 रुपए ऊंचा- वर्तमान में बाजार में दोनों धातुओं के तीन भाव चल रहे हैं। तीनों भाव अलग-अलग हैं। स्थानीय बाजार में सोना 36,450 रुपए प्रति दस ग्राम, जीएसटी सहित सोना 37.483 रुपए प्रति दस ग्राम व वायदा बाजार में सोना 38,200 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। बाजार से 1550 रुपए व जीएसटी सहित सोने के भाव से 800 रुपए प्रति दस ग्राम अधिक है।
बड़े शहरों की अपेक्षा रतलाम में सोना सस्ता
गोल्ड रेट के लिए देश के 20 बड़े शहरों की जारी सूची में रतलाम में सोने के भाव कम हैं। अन्य शहरों में सोना 38 हजार के पार पहुंच चुका है। जबकि रतलाम के स्थानीय बाजार में अभी भी एक हजार रुपए प्रति दस ग्राम कम है।
सोने चांदी के बढ़ते भाव (जीएसटी सहित)

तारीख सोना चांदी
1अगस्त 35,432 40,994
2 अगस्त 35,792 41,097
3 अगस्त 35,815 41,200
4 अगस्त 35,250 40,600
6 अगस्त 36,513 41,921
7 अगस्त 37,080 42,230
9 अगस्त 37,646 42,745
10 अगस्त 37,749 42,745
12 अगस्त 37,483 42,745
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो