scriptरोला-पिपलियाजोधा पहुंचे विधायक तो भड़के ग्रामीण | news | Patrika News

रोला-पिपलियाजोधा पहुंचे विधायक तो भड़के ग्रामीण

locationरतलामPublished: Sep 17, 2019 05:48:00 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

सुनाई खरी -खोटी

रोला-पिपलियाजोधा पहुंचे विधायक तो भड़के ग्रामीण

रोला-पिपलियाजोधा पहुंचे विधायक तो भड़के ग्रामीण

जावरा/रतलाम. विधानसभा के 100 से अधिक गांव प्रभावित हुए है और दो दिन बाद विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय बाढ़ पीढि़तों से मिलने सोमवार को पहुंचे तो रोला और पिपलियाजोधा में ग्रामीण भड़क गए और विधायक को खरी खरी सुना दी। इस पर विधायक ने भी ग्रामीणों पर नाराजगी जाहीर की, तो ग्रामीणों ने विधायक व उनके समर्थकों को उल्टे पांव लोटने पर मजबूर कर दिया। इधर विधायक के साथ ग्रामीणों की हुई चर्चा का विडियों सोश्यल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। विडियों में विधायक ग्रामीणों पर नाराज होते दिखाई दे रहे है और ग्रामीण विधायक को खरी खोटी सुनाते भी दिख रहे है। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी विधायक ने कई गावों में दौरा किया और प्रभावितों से चर्चा की। सोमवार को दोपहर में विधायक डॉ पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य बालाराम पाटीदार, मंडल अध्यक्ष महेश सोनी तथा मुकेश बग्गड़ व अन्य भाजपा नेताओं के साथ ग्राम रोला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक से दो दिन बाद हाल पूछने आने पर नाराजगी जताई। इस दौरान कुछ लोगों ने कालूखेडा के नाम से नारे लगा दिए तो विधायक ग्रामीणों पर भड़क गए और ग्रामीणों पर गुस्सा करते हुए कहा कि यह कोई राजनीति करने का समय नहीं है। जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन बाद आप हमारे हाल जानने आए है, जबकि कालूखेड़ा पहले ही आकर उनसे मिल चुके है। ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाई तो विधायक ने भी गुस्से में ग्रामीणों से चर्चा की, जिस पर ग्रामीणों ने विधायक तथा जिला पंचायत सदस्य को खरी खोटी सुनाई और गांव से चले जाने के लिए कहा।

180 घरों की मरम्मत के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए मंजूर
जिले के अतिवृष्टि प्रभावित जावरा अनुविभाग के 8 गांवों में ग्रामीणों के घरों की मरम्मत के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। एसडीएम जावरा एमएल आर्य ने बताया कि पिपलिया जोधा, ताराखेड़ी, बोरिया, रणायरा गुर्जर, मेहंदी, धत्तरावदा, रोला तथा किलगारी के 180 व्यक्तियों के घरो की मरम्मत के लिए 1 करोड़ 42 लाख रुपए की स्वीकृति कलेक्टर रुचिका चौहान ने जारी कर दी है। कलेक्टर ने उपसंचालक जीएस मोहनिया को कहा कि विभाग का निचला अमला ही खेतों में नहीं जाए बल्कि अधिकारी भी दौरा करें। जायजा लेने के लिए पटवारी के साथ कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी भी दल में शामिल किए जाएंगे। दलो द्वारा डेली रिपोर्ट दी जाएगी, ताकि यह सत्यापित होगा कि अधिकारी भी नुकसानी का जायजा लेने के लिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो