scriptइन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इस युवक ने उठाया अनूठा कदम | news in madhya pradesh | Patrika News

इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इस युवक ने उठाया अनूठा कदम

locationरतलामPublished: Jul 25, 2019 05:39:46 pm

युवक मोहन सारवान 40 घंटे से लगातार बजा रहा ढोल

patrika

इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इस युवक ने उठाया अनूठा कदम

रतलाम। समीपस्थ ग्राम मांगरोल में बारिश के लिए पिछलेे 40 घंटे से मोहन सारवान ढोल बजा रहे। मोहन सारवान ने कहा कि जबतक बारिश नहीं होती ढोल बजाता रहूंगा । बारिश की खेंच के चलते किसान बहुत परेशान हैं और बारिश के लिए कई जतन कर रहे। कोई उज्जैयिनी माना रहा है तो कोई भजन कीर्तन कर रहे, ताकि इन्द्रदेव को प्रसन्न किया जा सके। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत मांगरोल के समाज सेवी मोहन सारवान ने इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अनूठा कदम उठाया है वे स्थानीय शिव मंदिर में पिछलें 40 घंटें से सतत ढोल बजा रहे हैं। गौरतलब है कि सन 2006 में भी ऐसी परिस्थिति होने पर मोहन सारवान ने शिव मंदिर में ढोल बजाया था और कुछ घंटों में बारिश हो गई थी, जिसके चलते तत्कालीन सरपंच थावरलाल एवं ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया था।
करमदी में बारिश के लिए ढोल बजे
रतलाम. समीपस्थ ग्राम करमदी नें माता मंदिर पर बुधवार सुबह से ढोल बजाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ढोल तब तक बजते रहेगे, जब तक पानी नहीं बरसता है। मां हमारी प्रार्थना जरुर सुनेगी । ग्राम के नाथू निनामा, धर्मेंद्र चौहान गाडोलिया, मांगी लाल सारेल, भुवान चौहान, मोहनलाल मईडा, मागूनाथ, जितेन्द्र राव आदि कई ग्रामीण सुबह से पूजा व हवन में लगे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो