scriptधरा रह गया प्रॉपर्टी सेल का सपना | Nigam ke awas nahi bik rahe....No Selling | Patrika News

धरा रह गया प्रॉपर्टी सेल का सपना

locationरतलामPublished: Jan 28, 2022 09:48:01 pm

Submitted by:

sachin trivedi

निगम की कई योजनाओं की अब तक बिक्री नहीं

धरा रह गया प्रॉपर्टी सेल का सपना

धरा रह गया प्रॉपर्टी सेल का सपना

रतलाम। नगर निगम ने शहर के कई क्षेत्र में अलग -अलग सम्पतिया का निर्माण किया, लेकिन इनकी बिक्री का अब तक अभाव है। असल में महू रोड स्थित दुकाने हो या मुखर्जी नगर की आवासीय प्रॉपर्टी, इनकी बिक्री का अभाव ही है। ऐसे में प्रॉपर्टी सेल बनाने का निर्णय तो हुआ, लेकिन वो अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।
शहर के पहले बड़े आवासीय सह व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स में फ्लैट बिक्री का लक्ष्य अब तक हासिल नहीं हुआ है। इसको बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी सेल बनाने का निर्णय भी अधर में लटका है। इससे नगर निगम को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा है तो आवास लेकर रहने की मंशा रखने वाले लोग भी अधूरी प्रक्रिया के कारण उलझन में फंसे हुए है।
इनके निर्णय का अभाव

महू रोड पर निगम ने 103 दुकानों की बिक्री के लिए काफी जतन किए। अब तक 90 से अधिक दुकानों की बिक्री का अभाव है। इतना ही नहीं इनकी बिक्री के लिए नगर निगम ने एक कर्मचारी को आमजन से संवाद के लिए लगाया, लेकिन अब तक सकारात्मक नतीजा निगम को नहीं मिल पाया है। इसके अलावा 80 फ़ीट रोड के पीछे मुखर्जी नगर में फ्लैट बनाए, 22 लाख रुपए वाले सरकारी बोली के इन फ्लैट की बिक्री भी अब तक करने में पूरी तरह से निगम सफल नहीं हो पाया है।

इस तरह समझे इसको

महू रोड पर दुकाने – कुल 103
अब तक बिक्री का का अभाव – 90 से अधिक
मुखर्जी नगर में फ्लैट – 2बीएचके के 94 फ्लैट
डोसीगाव में 2 बीएचके के 92 फ्लैट
जल्दी होगा गठन
निगम द्वारा प्रोपर्टी सेल के गठन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्दी इसका गठन हो जाएगा।

– सोमनाथ झारिया, आयुक्त, नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो