script

आज इन मोहल्लों में नहीं होगा पेयजल वितरण

locationरतलामPublished: Mar 26, 2021 09:28:09 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रतलाममोरवानी के करीब धोलवाड़ से आ रही मुख्य पेयजल पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते शनिवार को शहर के बाजार क्षेत्र में पेयजल वितरण बाधित होगा।

no distribution of drinking water

no distribution of drinking water

रतलाम. मोरवानी के करीब धोलवाड़ से आ रही मुख्य पेयजल पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते शनिवार को शहर के बाजार क्षेत्र में पेयजल वितरण बाधित होगा। नगर निगम के अनुसार जहां पेयजल वितरण नहीं होगा वहां रविवार को पेयजल वितरण होगा।
नगर निगम के पेयजल विभाग के अनुसार गुरुवार देर रात पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई जो शनिवार सुबह 5 बजे सुधार हुआ। इससे समय पर पेयजल टंकियां नहीं भर पाई। देरी से पेयजल वितरण पाइप लाइन में सुधार होने की वजह से शुक्रवार को समय पर टंकियां नहीं भर पाई। इससे अब शनिवार को जहां पेयजल का वितरण होना था वहां पर शनिवार को पेयजल वितरण किया जाएगा। नगर निगम के अनुसार 600 एमएम की पाइप लाइन लीकेज होने से यह समस्या आई है।
water_problem_.jpg
यहां नहीं होगा आज पेयजल वितरण
इसके चलते धानमंडी, गौशाला रोड, भुट्टा बाजार, लोहार रोड, चौमुखीपुल, नौलाईपुरा, धनजीबाई का नोहरा, शहर सराय, डालूमोदी बाजार, खैरादीवास, नीमचौक, मोमिनपुरा, मराठो का वास, भाटो का वास, कसाई मंडी, हाट रोड, वेदव्यास कॉलोनी, खटीक मोहल्ला, हयात नगर, राजेंद्र नगर, पटेल कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, भांभी मोहल्ला, सुभाष नगर, टीचर कॉलोनी, बाजना बस स्टैंड, बोहरा बाखल, घांस बाजार, लक्कड़पीठा, टाटा नगर, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार, अमृत सागर कॉलोनी, दीनदयाल नगर, सिखवालो का वास, गवली मोहल्ला, खान बावड़ी, ओझा खाली, सायरचबुतरा व पोरवालो का वास में 28 मार्च को समय पर पेयजल वितरण होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो