scriptजबलपुर में नॉन इंटरलाकिंग कार्य, रतलाम की 7 ट्रेन के बदले मार्ग | Non interlocking work in Jabalpur, route instead of 7 trains of Ratlam | Patrika News

जबलपुर में नॉन इंटरलाकिंग कार्य, रतलाम की 7 ट्रेन के बदले मार्ग

locationरतलामPublished: Jun 28, 2021 12:06:00 am

Submitted by:

Ashish Pathak

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 7 ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

special train

special train

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 7 ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसकी वजह जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है।

indian_railway.jpg
इन ट्रेन का बदला मार्ग
– 27 जून को रीवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 01703 रीवा- डॉ अंबेडकर नगर वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम चलेगी।
– 25 एवं 28 जून को डॉ अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 01704 डॉ अंबेडकर नगर रीवा वाया संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
– 26 जून को इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 02911 इंदौर हावड़ा वाया संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
– 26 एवं 28 जून को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 02912 हावड़ा इंदौर वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम चलेगी।
– 25 जून को अहमदाबाद से चली ट्रेन नंबर 05560 अहमदाबाद दरभंगा वाया संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
– 28 जून को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर सोमनाथ वाया जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
– 26 एवं 28 जून को सोमनाथ से चलने वाली ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ जबलपुर वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी- जबलपुर चलेगी।
indian railway change rules
IMAGE CREDIT: patrika
कई ट्रेन के फेरा को बढ़ाया गया
रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 05559 दरभंगा अहमदाबाद 25 अगस्त तक दरभंगा से प्रति गुरूवार को तथा ट्रेन नंबर 05560 अहमदाबाद दरभंगा 27 अगस्त तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को चलेगी।
– ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार 25 अगस्त तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस 26 अगस्त तक हरिद्वार से प्रति गुरूवार को चलेगी।
– ट्रेन नंबर 09313 इंदौर पटना 30 अगस्त तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09314 पटना इंदौर 1 सितंबर तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
– ट्रेन नंबर 09321 इंदौर पटना 28 अगस्त तक इंदौर से प्रति शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09322 पटना इंदौर 30 अगस्त तक पटना से प्रति सोमवार को चलेगी।
– ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम भागलपुर 27 अगस्त तक गांधीधाम से प्रति शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर गांधीधाम 30 अगस्त तक भागलपुर से प्रति सोमवार को चलेगी।
Southern Railway extends travel relaxation for women passengers in Chennai suburban trains
एलएचबी डिब्बे से चलेगी ट्रेन
यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेन को आईसीएफ रेक के बदले पर एलएचबी रेक से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 02991/02992 उदयपुर जयपुर उदयपुर आगामी 6 सितंबर से एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रेक से चलेगी।
Accurate information received before the journey in the train, updating the list of trains by updating IRCTC
IMAGE CREDIT: patrika
चलेगी किसान रेल
ट्रेन नंबर 00973 लक्ष्मीबाई नगर जोरहट टाउन किसान रेल 26 जून से लक्ष्मीबाई नगर से प्रति शनिवार को रात 11 बजे चलकर मंगलवार को सुबह 5 बजे जोरहट टाउन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 00974 जोरहट टाउन लक्ष्मीबाई नगर किसान रेल 30 जून से प्रति बुधवार को जोरहट टाउन से सुबह 6 बजे चलकर प्रति शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बीना, बाइहाटा एवं चांगसारी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इन स्टेशन पर ठहराव की निर्धारित समयावधि में माल की लोडिंग/अनलोडिंग किया जाएगा।
कोरोना : तीन मई से भी नहीं शुरू होंगी ट्रेन और विमान सेवाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो