scriptNow this crisis: getting so little electricity every day | power cut : हर दिन मिल रही इतनी कम बिजली | Patrika News

power cut : हर दिन मिल रही इतनी कम बिजली

locationरतलामPublished: Nov 09, 2022 10:32:05 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। बिजली की आंख मिचौली के साथ बार-बार ट्रिपींग से किसान परेशान है। लोड अधिक होने से वॉल्टेज की कमी बनी हुई है तो सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। हाल यह है कि बिजली कम्पनी की सप्लाय लाइन के तार भी कई खेतों में झूलते हुए हादसे को न्यौता देते नजर आते हैंं। किसानों का कहना है कि रबी सीजन में भी हर दिन 1 घंटे बिजली कम दी जा रही है।

patrika
power cut news
हर दिन 1 घंटे बिजली कम दी जा रही

करमदी के किसान राजेश पुरोहित ने बताया कि बिजली की समस्या से किसान काफी परेशान है, समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। 20-25 ट्रिपींग आ रही है, सरकार 10 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन, कर्मचारियों की देरी से बिजली सप्लाय चालू करने और समय पूर्व बंद करने की आदत सी बन गई है। हर दिन 1 घंटे बिजली कम दी जा रही है। अस्थाई कनेक्शन बांटे जा रहे हैं, लोड बड़ रहा है उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाल यह है मेरे खेत पर बाबा आदम के जमाने के बिजली तार लगे हुए जो हर दो दिन में गलकर गिर जाते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.