जानकारी के अनुसार जावरा में 28 मार्च को एक ऑटो चालक के यहां बच्चा पैदा हुआ है, इस बच्चे के दो सिर, तीन हाथ और बाकी शरीर बच्चों जैसा ही है, इस बच्चे की देखभाल के लिए मां दिन रात जागती रहती है, हर पल बच्चे का ध्यान रखना जरूरी होता है। ये बच्चा काफी असामान्य है, कहा जाता है कि ऐसा बच्चा करोड़ों में एक होता है, और इनकी उम्र भी ज्यादा दिन नहीं होती है।
परिजनों ने इस बच्चे का नाम अली हसन रखा है। बच्चे को पैदा होने के बाद से ही सांस लेने में काफी दिक्कतें आती थी, जिसके चलते परिजनों ने बच्चे का उपचार इंदौर में भी कराया, करीब 20-22 दिन उपचार के बाद जब डॉक्टरों ने घुटने टेक दिए तो परिजन उसे लेकर घर आ गए, लेकिन अब दिन रात उसी की सलामती की दुआ करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : यहां मिल रही महाराष्ट्र से सस्ती शराब, ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर बता रहा था दाम
बच्चे के साथ छलक जाते हैं मां के आंसू
बच्चे को देखकर अच्छे-अच्छे की आंख में आंसू छलक जाते हैं, इसके दो मुहं और तीन हाथ है, बाकी का शरीर एक है, बच्चे कभी एक मुहं से रोता है तो कभी दूसरे मुंह से रोता ै, इसे देखकर मां की आंखें भी छलक उठती है, मां हमेशा बच्चे की सलामती की दुआ करती रहती है, बताया जा रहा है कि बच्चा कई बार रात भर रोता है, जिसके चलते बच्चे को संभालने के लिए मां भी रातभर जागती है।