यह था घटनाक्रम
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया 7 व ८ जनवरी की रात कस्बा बरखेडाकला निवासी घायल कनीजा बी पति खाजू मंसूरी 35 निवासी बरखेडा कला की छत की सीढिय़ों के रास्ते से एक अज्ञात आदमी घर में घुसा और रात कनीजा बी को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। कनीजा बी को सिर व गर्दन पर व दोनों हाथों में चोट लगने से खून निकलने लगा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं केस दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया 7 व ८ जनवरी की रात कस्बा बरखेडाकला निवासी घायल कनीजा बी पति खाजू मंसूरी 35 निवासी बरखेडा कला की छत की सीढिय़ों के रास्ते से एक अज्ञात आदमी घर में घुसा और रात कनीजा बी को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। कनीजा बी को सिर व गर्दन पर व दोनों हाथों में चोट लगने से खून निकलने लगा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं केस दर्ज किया था।
टीम ने पाई सफलता
थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ने बताया घटना की प्रकृति व पेचिदगी को देखते हुए और अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने टीम का गठन किया था। एसडीओपी प्रियंका डूडवे के नेतृत्व में टीम ने अपने सूत्रों, वैज्ञानिक साक्षों और सायबर सेल की मदद से आरोपी अनवर पिता कमलुद्दीन मंसूरी 40 निवासी बरखेडा कला को को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो जिसने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसे कनीजा बी से प्यार हो गया था। कनीजा बी को साथ भागने र शादी करने की बात कही थी तो उसने मना कर दिया था। उसके मना करने से वह गुस्से में था और इसी गुस्से में उसने योजना बनाकर कनीजा पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपी से वारदात में उपयोग किया गया हथियार सतुर (बका) भी बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ने बताया घटना की प्रकृति व पेचिदगी को देखते हुए और अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने टीम का गठन किया था। एसडीओपी प्रियंका डूडवे के नेतृत्व में टीम ने अपने सूत्रों, वैज्ञानिक साक्षों और सायबर सेल की मदद से आरोपी अनवर पिता कमलुद्दीन मंसूरी 40 निवासी बरखेडा कला को को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो जिसने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसे कनीजा बी से प्यार हो गया था। कनीजा बी को साथ भागने र शादी करने की बात कही थी तो उसने मना कर दिया था। उसके मना करने से वह गुस्से में था और इसी गुस्से में उसने योजना बनाकर कनीजा पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपी से वारदात में उपयोग किया गया हथियार सतुर (बका) भी बरामद कर लिया है।