scriptOnion will cry again – प्याज फिर रूलाएगा, बिगाड़ेगा रसोई का बजट | Onion | Patrika News

Onion will cry again – प्याज फिर रूलाएगा, बिगाड़ेगा रसोई का बजट

locationरतलामPublished: Aug 27, 2019 11:22:49 am

Submitted by:

Gourishankar Jodha

Onion – ग्यारह दिन नीलामी 1126 रुपए की तेजी

Onion will cry again - प्याज फिर रूलाएगा, बिगाड़ेगा रसोई का बजट

Onion will cry again – प्याज फिर रूलाएगा, बिगाड़ेगा रसोई का बजट

रतलाम। प्याज फिर एक बार घर की रसोई बिगाडऩे के लिए आतुर है, वैसे किसान के लिए खुशी की बात पर आमजन के लिए दिन पर दिन बढ़ते प्याज के भाव ने परेशानी खड़ी कर दी है। बतां दे कि अगस्त माह के 11 दिन चली मंडी में प्याज के भाव में 1126 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई है। प्याज व्यापारी प्रकाश जाधक ने बताया कि नासीक में प्याज की आवक कम होने के कारण भाव 24-25 रुपए का बाजार है। यहीं हालात रहे तो आगे और तेजी की उम्मीद दिखाई दे रही है। मंडी में मड़ावदा खाचरौद के किसान भगवतीलाल कटारिया का प्याज एक ट्राली 2526 रुपए क्विंटल के भाव नीलाम हुआ। यह कह सकते है कि अगस्त माह प्याज उत्पादक किसानों के नाम रहा, मंडी में नीलामी के हर दिन बढ़ते दानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को प्याज 2526 रुपए प्रति क्विंटल रतलाम अनाज मंडी में बिक गया। जिससे किसान खुश नजर आए।
11 दिन में भाव 1400 से 2526 पहुंचे
छह दिन ई-अनुज्ञा प्रक्रिया के विरोध के बाद बंद मंडी जब सोमवार को खुली। परिसर में प्याज की 8889 कट्टे रही, निचे में 900 और उंचे में 2526 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे, जबकि मॉडल 1930 रुपए रहे। अगस्त माह में 11 दिन हुई मंडी में नीलामी के दौरान हर दिन बढ़ते भाव का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। 1 अगस्त को प्याज के भाव 350 से 1400 रुपए क्विंटल थे, वहीं सोमवार को नीलामी में प्याज के भाव 900 से 2526 रुपए प्रति क्विंटल तक चले गए। यानि 1126 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई, दूसरी तरफ निचे में 550 रुपए की तेजी रही।
कल से अनाज मंडी भी चालू
मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया कि अनाज मंडी भी बुधवार से प्रारंभ हो जाएगी, इस संबंध में व्यापारियों से चर्चा हो चुकी है। सोमवार से लहसुन-प्याज की नीलामी शुरू हो चुकी है। सब्जी मंडी प्रांगण प्रभारी रूमालसिंह ने बताया कि सोमवार को ऊंचे में प्याज के भाव 2526 रुपए क्विंटल रहे, लहसुन 2550 से 9450 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे जबकि मॉडल 6050 रुपए रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो