scriptOnion from Nashik Maharashtra reached Ratlam Mandi | Onion Mandi- नासिक महाराष्ट्र का प्याज पहुंचा रतलाम मंडी | Patrika News

Onion Mandi- नासिक महाराष्ट्र का प्याज पहुंचा रतलाम मंडी

locationरतलामPublished: Nov 04, 2023 12:18:33 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। प्याज के भाव में कम आवक के साथ गिरावट का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते भाव को देखते हुए नासिक महाराष्ट्रा से नेफेड के माध्यम से प्रदेश की कई मंडियों में प्याज पहुंचा, रतलाम भी दो ट्राले यानि 600 क्विंटल प्याज पहुंचाया है, एक तरफ जहां प्याज के भाव में पिछले सप्ताह की तुलना में 2006 से 5556 तक बिक गए थे, वहीं शुक्रवार को मंडी में प्याज के भाव 1250 से 4001 रुपए पर आ गए। यानि एक सप्ताह में 1500 रुपए प्रति क्विंटल का गिरावट दर्ज की गई।

 patrika
patrika ratlam news
दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते भाव को देखते हुए नासिक महाराष्ट्रा से नेफेड के माध्यम से प्रदेश की कई मंडियों में प्याज पहुंचा, रतलाम भी दो ट्राले यानि 600 क्विंटल प्याज पहुंचाया है, लेकिन दो दिन से पड़ा है नीलाम नहीं हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.