रतलामPublished: Nov 04, 2023 12:18:33 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। प्याज के भाव में कम आवक के साथ गिरावट का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते भाव को देखते हुए नासिक महाराष्ट्रा से नेफेड के माध्यम से प्रदेश की कई मंडियों में प्याज पहुंचा, रतलाम भी दो ट्राले यानि 600 क्विंटल प्याज पहुंचाया है, एक तरफ जहां प्याज के भाव में पिछले सप्ताह की तुलना में 2006 से 5556 तक बिक गए थे, वहीं शुक्रवार को मंडी में प्याज के भाव 1250 से 4001 रुपए पर आ गए। यानि एक सप्ताह में 1500 रुपए प्रति क्विंटल का गिरावट दर्ज की गई।