scriptमध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज के भाव ने तोड़े पिछले रिकार्ड | Onion prices broke previous record in this market of MP | Patrika News

मध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज के भाव ने तोड़े पिछले रिकार्ड

locationरतलामPublished: Dec 17, 2019 12:30:58 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

अब 250 क्विंटल तक स्टॉक का स्टॉक का नियम, मंडी 3163 कट्टे की आवक रही

मध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज के भाव ने तोड़े पिछले रिकार्ड

मध्यप्रदेश की इस मंडी में प्याज के भाव ने तोड़े पिछले रिकार्ड

रतलाम। प्याज के भार रिकार्ड तोड़ रहे हैं। रतलाम के सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में प्याज 94 रुपए प्रति किलो तक बिक गए। प्याज की कमजोर होने के साथ ही उत्पादन नहीं होने के कारण लगातार तेजी बनी हुई है। व्यापारियों की माने तो अलवर, राजस्थान, महाराष्ष्ट्र में भी आवक कम है, इंदौर मंडी तक में प्याज थोक में 120 से 125 रुपए प्रति किलो तक बिक गया। शुक्रवार को बंद मंडी में प्याज के भाव 2501 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल तक थे। दो दिन अवकाश के बाद खुली मंडी में प्याज के भाव में 1800 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। निचे में 329 रुपए प्रति क्विंटल के तेजी दर्ज की गई।
वैसे देखा जाए तो इस माह की 7 तारिख को प्याज के भाव 8300 रुपए प्रति क्विंटल चले गए थे। इसके बाद भाव में गिरावट आई फिर अचानक तेजी का रूख बन गया है। सोमवार को निचे में प्याज के भाव 2830 रुपए प्रति क्विंटल और ऊंचे में 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गए। मंडी मॉडल भाव 7350 रुपए प्रति क्विंटल निकाले गए, आवक 3163 कट्टे की रही। खेचरी बाजार में प्याज के भाव 80-90 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं, अच्छे पुराने प्याज 100 रुपए किलो तक मिल रहे हैं।
इंदौर 120-125 रुपए प्रति किलो तक बिक गए
प्याज व्यापारी प्रकाश जादव ने बताया कि रतलाम मंडी में प्याज ऊंचे में 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया है। सरकार ने स्टॉक पर ढाई सौ क्विंटल तक लिमीट ले आए है, लेकिन प्याज है ही नहीं, मंडी में व्यापारी स्टॉक कहा करेगा। सोमवार को इंदौर 120-125 रुपए प्रति किलो तक बिक गए। राजस्थान, अलवर में भी आवक कम हो गई है, इस कारण तेजी का रूख बना हुआ है। प्याज के भाव कुछ दिनों तक कम होने के आसार नहीं लग रहे हैं। लहसुन मिर्ची व्यापारी संघ अध्यक्ष मोतीलाल बाफना ने बताया कि लगातार नया प्याज भी कम है और आयात भी जैसी होना थी वह नहीं हो रही है, इसको देखते हुए अभी प्याज के भाव सुधरने में समय लगेगा। प्रदेश के बाहर अन्य मंडियों में भी अच्छे प्याज 120-125 रुपए प्रति किलो तक चले गए।
स्टॉक पर नजर रखी जा रही है
मंडी स्टॉक को लेकर नजर रखी जा रही है, नियमित सभी व्यापारी जो खरीदारी का रिकार्ड बनाया जा रहा है। पहले 500 क्विंटल थे अब 250 क्विंटल तक ही स्टॉक रखने का नियम आ गया है। प्याज के भाव में लगातार तेजी का रूख बना हुआ है। सोमवार को 2830 से 9400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे, आवक 3163 कट्टे रहे। सर्वाधिक 723 कट्ट प्याज व्यापारी पंकज द्वारा खरीदे गए थे। नारायण स्वामी द्वारा 521कट्टे प्याज खरीदे गए। इसके अलावा अन्य व्यापारियों द्वारा कम ही प्याज खरीदा गया।
रूमालसिंह, प्रभारी सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड, रतलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो