रतलामPublished: Sep 22, 2022 02:03:00 pm
Subodh Tripathi
प्याज और लहसुन किसानों से महज 50 पैसे और 1 रुपए में लिया जा रहा है, ऐसे में किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.
रतलाम. प्याज और लहसुन के दाम जहां आम उपभोक्ताओं से बाजार में 20 से 30 रुपए किलो वसूले जा रहे हैं, वही प्याज और लहसुन किसानों से महज 50 पैसे और 1 रुपए में लिया जा रहा है, ऐसे में किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि जिस किसान ने उसे 6 रुपए की लागत लगाकर पैदा किया है, उत्पादन प्राप्त करने के लिए चार माह मेहनत की है, उसे उतना पैसा भी नहीं मिल रहा है, जितने वह खर्च कर चुका है, जबकि उसी प्याज को मात्र खरीद कर बेचने में ही व्यापारी से लेकर दलाल तक 10 से 15 रुपए किलो कमा रहे हैं। ऐसे में मंडी में आए किसान ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है।