scriptप्याज फिर रुलाएगा…भाव अचानक बंपर उछाल | Onion will roll again ... Quote bumpers boom | Patrika News

प्याज फिर रुलाएगा…भाव अचानक बंपर उछाल

locationरतलामPublished: Apr 23, 2019 09:07:37 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

प्याज फिर रुलाएगा…भाव अचानक बंपर उछाल

patrika

प्याज फिर रुलाएगा…भाव अचानक बंपर उछाल

रतलाम। प्याज फिर रूलाएगा…मंडी में अचानक तीन दिनों से आए तेजी ने आम नागरिकों की चिंता बड़ा दी है, तो व्यापारी भी असमंजस में है कि आखिर आगे क्या माहौल बनता है। प्याज के भाव में आई अचानक तेजी ने किसानों को रूख मंडी की ओर कर दिया है। तीन दिन में करीब 40 हजार से अधिक कट्टे प्याज के मंडी पहुंच गए, भाव भी 252 से 1036 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक गए। जबकि इसके दो दिन पूर्व भी भाव 50 से 825 रुपए प्रति क्विंटल के चल रहे थे, सोमवार को अचानक निचे में 100 से अधिक और उपर में 200 रुपए अधिक प्याज प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई। इस कारण से प्याज 22 अप्रैल को 240 से 1015 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक गया, जबकि 15700 कट्टे रही। मंगलवार को प्याज-252 से 1036, लहसुन-1980 से 9000 प्रति क्विंटल भाव रहे। आवक प्याज-13555, लहसुन 3576 कट्टे रही।
लहसुन में भी लगातार तीसरे दिन तेजी

व्यापारियों की माने तो पैदावार कम है और फसल टिकाउ होने के कारण प्याज के भाव आगामी दिनों में और तेजी के रूख देखने को मिल सकता है। सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार लहसुन-1850 से 8900 प्रति क्विंटल भाव रहे। जबकि आवक 3036 कट्टे रही। इसी प्रकार 20 अप्रैल को लहसुन 3200 कट्टे आए थे, जो 1550 से 10350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक गई थी, प्याज के साथ लहसुन में भी लगातार तीसरे दिन तेजी का रूख देखा जा रहा है। 18 अप्रैल लहसुन 1401 से 8501 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे थे।
लहसुन-प्याज मंडी में लगा जाम तो रूका नीलाम
लहसुन-प्याज मंडी में प्याज की अधिक आवक और फिर नीलामी के बाद व्यापारियों को माल उठा नहीं और किसानों द्वारा ट्रालियों को वहीं पर लगा देने के कारण व्यवस्था बिगड़ गई। इस कारण से दिन में करीब 20-25 मिनट तक नीलाम कार्य रूका रहा। व्यापारियों के अनुसार मंडी कर्मचारी खाली ट्रालियों को व्यवस्थित नहीं खड़ी करवा रहे और जो किसान उपज लेकर आ रहा है, उसे रोका भी नहीं जा रहा ताकि व्यापारी खरीदा हुआ माल उठा सके। इस कारण से यातायात जाम हो रहा है और किसान के साथ व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं।
खाली ट्राली बाहर नहीं निकली थी
कुछ खाली ट्राली बाहर नहीं निकाली गई थी, जिस कारण से 10-15 मिनट नीलाम रूका था। फिर चालू करवा दिया था। सोमवार को 15700 कटटे नीलाम हुए, शाम तक 100 ट्राली आ गई है।
नब्बूसिंह मईड़ा, मंडी प्रांगण प्रभारी, सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो