9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- ‘हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे’

रतलाम में बिजली बिलों की दरों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विद्युत मंडल की लूट व अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रे द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
News

बढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- 'हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे'

रतलाम/ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर गुरुवार को प्रदेशभर में अलग-अलग जिला स्तर पर कांग्रेस द्वारा बिजली बिलों की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रतलाम स्थित एमपीईबी के जिला कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियो के धरना प्रदर्शन के दौरान पावर हॉउस सिटी फोरलेन पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस को भी इस दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट कर व्यवस्था संभलना पड़ी, कांग्रेसियो ने सिटी फोरलेन पावर हाउस रॉड पर ही धरना प्रदर्शन किया।

पढ़ें ये खास खबर- युवती ने रोते हुए लगाई गुहार : हमारा गांव एक टापू पर बसा है, पानी तेजी से हमारी ओर बढ़ रहा है, हमें बचा लीजिये

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

बिजली बिल की दरों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने विवादित बयान भी दे डाला। विधायक मनोज चांवला ने कहा कि, जब 2023 में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे। कोंग्रेस विधायक मनोज चावला ने कहा कि, सभी अधिकारियों से चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा और ऐसे अधिकारियों की लिस्ट भी बनाई जा रही है।

पढ़ें ये खास खबर- लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों का विरोध : कांग्रेस ने लालटेन जलाकर किया बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, बिलों की होली जलाई

बिजली बिलों का दहन

वहीं, प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस द्वारा ओक तरफ तो प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं, दूसरा तरफ बिजली के बिल को एमपीईबी के गेट के बाहर जलाते हुए कहा कि, ये बिजली बिलों का दहन है।