scriptPanic among family members: Now dogs are attacking innocent children | परिजनों में दहशत: अब श्वान मासूम पर कर रहे हमले | Patrika News

परिजनों में दहशत: अब श्वान मासूम पर कर रहे हमले

locationरतलामPublished: Nov 08, 2023 12:28:19 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। श्वानों के आतंक से अब परिजन दहशत में है। बच्चों को घर से बाहर पहुंचाना भी अब जान जोखिम में डालने समान हो गया है। शहर की अलग-अलग कॉलोनी और ग्रामीण क्षेत्र से भी हर दिन श्वानों के हमले घायल हुए बच्चे, महिला और बड़े हर कोई अस्पताल पहुंच रहा है। सबसे अधिक चिंता उन परिजनों को है जो पैदल स्कूल जातेे है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल परिजन दो-तीन से 10 साल तक के बच्चों को लेकर पहुंचे।

patrika
ratlam news patrika
अस्पताल में बच्चों को लेकर पहुंच रहे परिजन राकेश बांगरे ने बताया कि श्वान के काटने के कारण बालक यश को लेकर आया हूं। 12 वर्षीय प्रींस चौधरी को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया। प्रींस ने बताया कि मैं घर से बाहर निकला था, तभी एक श्वान आया और वह दूसरे पर दौड़ा, लेकिन वह तो भाग गया मैं पीछे से आ रहा था, तभी मेरे पैर में लपक लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.