रतलामPublished: Nov 08, 2023 12:28:19 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। श्वानों के आतंक से अब परिजन दहशत में है। बच्चों को घर से बाहर पहुंचाना भी अब जान जोखिम में डालने समान हो गया है। शहर की अलग-अलग कॉलोनी और ग्रामीण क्षेत्र से भी हर दिन श्वानों के हमले घायल हुए बच्चे, महिला और बड़े हर कोई अस्पताल पहुंच रहा है। सबसे अधिक चिंता उन परिजनों को है जो पैदल स्कूल जातेे है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल परिजन दो-तीन से 10 साल तक के बच्चों को लेकर पहुंचे।