scriptपत्रिका कैम्पेन इम्पैक्ट # मोक्षदायिनी: क्षिप्रा में निर्माल्य और गंदगी फेंकने से रोकने बड़े पुल व नृसिंहघाट पुल पर लगाई जालियां | Patrika Campaign Impact #Mokshadayini: Jallies on large bridges and N | Patrika News

पत्रिका कैम्पेन इम्पैक्ट # मोक्षदायिनी: क्षिप्रा में निर्माल्य और गंदगी फेंकने से रोकने बड़े पुल व नृसिंहघाट पुल पर लगाई जालियां

locationरतलामPublished: Nov 18, 2020 06:41:49 pm

Submitted by:

sachin trivedi

मोझदायिनी क्षिप्रा को स्वच्छ रखने के अभियान के बाद नगर निगम ने की शुरूआत, क्षिप्रा नदी में लोग पुलों पर से ही खड़े होकर निर्माल्य सामग्री से लेकर अन्य कचरा तक फेंक देते हैं

patrika

patrika

उज्जैन. प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी अब निर्माल्य और पुल से फेंके जाने वाले कचरा व गंदगी से मुक्त हो सकेगी। ‘पत्रिकाÓ ने त्योहारों के दौरान क्षिप्रा में निर्माल्य और कचरा फेंकने पर गंदे हो रहे पानी व तटों को शुद्ध एवं साफ रखने के आव्हान के साथ एक कैम्पेन चला रखा है। प्रिंट एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैश टैग मोक्षदायिनी कैम्पेन के बाद उज्जैन नगर निगम क्षिप्रा को शुद्ध बनाए रखने के लिए आगे आया है। निगम ने बड़े पुल व नृसिंहघाट पुल पर लोहे की बारिक जालियां लगाना शुरू कर दिया है। इनके लगने से लोग पुल पर खड़े होकर क्षिप्रा में कोई सामग्री नहीं डाल पाएंगे। वहीं, अब मंगलनाथ व कालभैरव मंदिर की ओर जाने वाले ब्रिज पर भी जालियां लगाने की मांग उठ रही है। क्षिप्रा नदी को स्वच्छ रखने और निर्माल्य नहीं डालने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाई गई है कि वे पवित्र क्षिप्रा नदी को गंदा नहीं करे। दरअसल, क्षिप्रा नदी में लोग पूजा-पाठ के उपंरात निकलने वाले फुल-पत्ते, अगरबत्ती, माला, से लेकर हवन वेदी की राख तक विसर्जित करते हैं। ऐसे में नदी न केवल प्रदूषित होती है बल्की इससे गंदी भी दिखाई देती। वहीं त्योहारों के दौरान तो लोग पूजा-पाठ की सामग्री को थैली में बांधकर लाते हैं और नदी की पुलिया से खड़े होकर फेंक देते हैं। इन्हें रोकटोक करने वाला कोई नहीं होता है। लिहाजा अब नगर निगम ने क्ष्रिपा नदी के ब्रिजों पर जालियां लगाई है। इससे नदी में काफी हद तक निर्माल्य व कचरा फेंकने पर रोक लग सकेगी। हालांकि सिंहस्थ के दौरान भी यह जालिया ंलगाई थी लेकिन बाद में इन्हें निकाल लिया था। ‘पत्रिका के अभियान के बाद एक बार फिर नगर निगम ने मंगलवार से दो बड़े पुलों पर जालियां लगाने का काम शुरू कर दिया है।
patrika
IMAGE CREDIT: patrika
मंगलनाथ और कालभैरव पुल पर भी लगे जालियां
पत्रिका कैम्पेन से जुड़े संगठनों ने मांग की है कि नगर निगम ने जिस तरह बड़े पुल व नृसिंहघाट ब्रिज पर लोहे की जालियां लगाई है, उसी तरह मंगलनाथ व कालभैरव मंदिर की ओर जाने वाले ब्रिज पर भी जालियां लगाई जाए। इन पुल पर से भी लोग निर्माल्य को नदी में डालते है। जालियां लगने से इन पुल पर सुरक्षा भी बढ़ेगी और हादसे नहीं होंगे।
दीपोत्सव के दौरान तटों पर जमा था कचरा
दीपोत्सव के दौरान क्षिप्रा में बड़ी मात्रा में निर्माल्य एवं कचरा तटों पर जमा हो रहा था। इससे स्थानीय संगठन और पंडे-पुजारी भी प्रशासन एवं नगर निगम से सफाई तथा इस पर तत्काल रोकथाम की मांग कर रहे थे। कई संगठनों ने तो प्रशासन से तटों एवं पुल आदि से फेंके जाने वाले कचरा एवं निर्माल्य को रोकने के लिए निरीक्षण करने की मांग भी रखी है।

https://www.facebook.com/100000488923767/posts/5308808802478698/?sfnsn=wiwspmo&d=n&vh=e
इस तरह पत्रिका कैम्पेन: स्वच्छ क्षिप्रा अभियान में बने सहभागी
क्षिप्रा के जल को शुद्ध बनाए रखने के लिए आपको पत्रिका उज्जैन के फेसबुक पेज पर एक समाचार की लिंक मिलेगी, इसे आप अपने सोशल माध्यम से प्रसारित करें। इसमें क्षिप्रा शुद्धिकरण का संदेश है। इसे आप शेयर करेंगे तो यह क्षिप्रा के लिए आपका सहयोग भरा कदम होगा। जैसे जैसे यह लिंक शेयर होती रहेगी, सभी तक यह बड़ा संदेश पहुंचेगा और लोग जागरुक होंगे। इससे हमारी क्षिप्रा के लिए दीपोत्सव का महापर्व किसी बड़ी रोशनी से कम नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो