scriptmp govt शिवराज सरकार में लगे थे ट्रॉसफार्मर, हो गए फेल | patrika hindi news | Patrika News

mp govt शिवराज सरकार में लगे थे ट्रॉसफार्मर, हो गए फेल

locationरतलामPublished: Jan 07, 2019 07:57:41 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

mp govt शिवराज सरकार में लगे थे ट्रॉसफार्मर, हो गए फेल

patrika

जावरा, सैलाना में बनाए जाएंगे 220 केवी के सबस्टेशन

रतलाम. मप्र बिजली वितरण कंपनी में इस वित्तीय वर्ष के बीते नौ माह में जिले में जिले में 1100 से अधिक नए ट्रॉसफार्मर लगाए हैं, उसकी तुलना में अब तक दो हजार से अधिक ट्रॉसफार्मर फेल हुए हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष ट्रॉसफार्मर फेल होने की संख्या में 300 की कमी आई है। बिजली कंपनी के जिम्मेदारों के अनुसार जिले में ट्रॉसफार्मर फेल होने का प्रतिशत 10 से कम रहा है। जिले में जितने ट्रॉसफार्मर फेल हुए हैं, उन्हें बदल दिया गया है।
जिले की बिजली सप्लाई व्यवस्था 21 हजार से अधिक ट्रॉसफार्मरों पर निर्भर है। इसमें से 20500 ट्रॉसफार्मर गत वर्ष के हैं। इस वित्तीय वर्ष में 1100 से अधिक ट्रॉसफार्मर लगाए गए हैं। इसमें से गत वर्ष जिले में 2300 से अधिक ट्रासफार्मर फेल हो गए थे। जबकि इस वित्तीय वर्ष के नौ माह में दो हजार से अधिक ट्रॉसफार्मर फेल हुए हैं।
बीते दो साल में फेल ट्रांसफार्मर एक नजर में

वर्ष 2017 2018
16 मेगावाट 11 030
25 मेगावाट 745 716
63 मेगावाट 496 414
100 मेगावाट 1022 797
100 से अधिक 56 55
सुचारू बिजली व्यवस्था के प्रयास जारी

घरेलू व सिंचाई की बिजली सप्लाई व्यवस्था को अलग-अलग करने से ट्रॉसफार्मर के फेल होने के मामले कम हुए हैं। गत वर्ष के मुकाबले 300 की कमी आई है। नए ट्रॉसफार्मर लोड बढऩे या जरूरत होने पर स्थापित किए जाते हैं। नए ट्रॉसफार्मर से तुलना करना सही नहीं है।

बीएल चौहान, अधीक्षण यंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो