scriptpatrika jago janmat abhiyan mp election 2023 | पत्रिका जागो जनमत अ​भियान : हजारों हाथ उठे, लिया संकल्प, मतदान जरूर करेंगे, VIDEO | Patrika News

पत्रिका जागो जनमत अ​भियान : हजारों हाथ उठे, लिया संकल्प, मतदान जरूर करेंगे, VIDEO

locationरतलामPublished: Nov 04, 2023 07:18:44 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

सभी श्रावक बहन व भाईयों सहित जहां - जहां मतदान होना है, वहां के मतदाताओं से कहना चाहती हूं वे मतदान अवश्य करें। 100 प्रतिशत मतदान से ही बेहतर सरकार की शपथ होती है।

पत्रिका जागो जनमत अ​भियान : हजारों हाथ उठे, लिया संकल्प, मतदान जरूर करेंगे, VIDEO
पत्रिका जागो जनमत अ​भियान : हजारों हाथ उठे, लिया संकल्प, मतदान जरूर करेंगे, VIDEO
नीमच. संसार का कल्याण सेवा करने वाली सरकार ही कर सकती है। सभी श्रावक बहन व भाईयों सहित जहां - जहां मतदान होना है, वहां के मतदाताओं से कहना चाहती हूं वे मतदान अवश्य करें। 100 प्रतिशत मतदान से ही बेहतर सरकार की शपथ होती है। जब अच्छी सरकार शपथ लेती है तो वो समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए सेवा के काम करती है। ये बात राजस्थान के टोंक जिले के उखलान ग्राम की तमन्ना जैन ने कहे। वे पत्रिका के जागो - जनमत अभियान अंतर्गत बोल रही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.