scriptभाजपा नेताओं का चालान पड़ा टीआई को भारी, थाने पर जमकर की नेताओं ने नारेबाजी | Patrika Ratlam | Patrika News

भाजपा नेताओं का चालान पड़ा टीआई को भारी, थाने पर जमकर की नेताओं ने नारेबाजी

locationरतलामPublished: Sep 19, 2018 05:52:00 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

भाजपा नेताओं का चालान पड़ा टीआई को भारी, थाने पर जमकर की नेताओं ने नारेबाजी

patrika

भाजपा नेताओं का चालान पड़ा टीआई को भारी, थाने पर जमकर की नेताओं ने नारेबाजी

चालानी कार्रवाई के दौरान दुव्र्यवहार का आरोप लगाकर थाने पर किया प्रदर्शन, सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर की समझाइश

रतलाम। यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार दोपहर को चालानी कार्रवाई के दौरान दुव्र्यवहार की शिकायत को लेकर कुछ भाजुयमो कार्यकर्ताओं ने यातायात थाने के सामने बैठकर धरना देकर पदर्शन शुरू कर दिया । इस दौरान थाने के बाहर थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। भाजपा नेताओं ने भी थाने पर पहुंचकर यातायात थाना प्रभारी के व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया। सीएसपी ने आक्रोशित नेताओं से चर्चा कर मामले को शांत किया।

यातायात थाने के बाहर विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि चालान की कार्रवाई के नाम पर यातायात पुलिस द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है और उनसे दुव्र्यवहार भी किया जा रहा है । आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी भी की और धरने पर बैठ गए। इसके बाद निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ,भाजपा नेता अनिता कटारिया , निर्मल कटारिया और राजेश कटारिया, अश्विन जायसवाल थाने पर पहुंचे। इधर हंगामे की सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान भी थाने पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने सीएसपी से चर्चा कर यातायात थाना प्रभारी के व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया। भाजपा नेताओं का कहना था कि यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई के नाम पर जबरन परेशान किया जा रहा है, वहीं पुलिस का व्यवहार भी सही नहीं रहता है । भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की भी शिकायत की। सीएसपी ने भाजपा नेताओं से चर्चा कर उन्हें यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

चालानी कार्रवाई की तो हंगामा शुरू किया

किसी के साथ कोई दुव्र्यवहार नहीं हुआ है। मैने स्वयं एक पल्सर बाइक गलत तरीके से नंबर लिखे होने पर पकड़ी थी। जिस पर प्रेशर होर्न भी लगा था। उससे वाहन के कागजात मांगे थे। इस दौरान चालक संजय पांचाला व उसके साथी लायसेंस और रजिस्ट्रेशन घर से लाकर बताया। लेकिन वाहन का बीमा भी नहीं था। चालानी कार्रवाई करने पर वह आक्रोशित हो गए और कुछ लोगों को एकत्रित कर थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे।
– दीपेंद्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी यातायात थाना।


अंधेरे कक्ष में हुई शिकायतों की सुनवाई
रतलाम। कलेक्ट्रेट परिसर क्षेत्र में मंगलवार सुबह से दोपहर तक लाइट नहीं होने से यहां के दफ्तरों में काम काज प्रभावित हुआ। लाइट नहीं होने से कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जनसुनवाई भी अंधेरे कक्ष में खिड़कियों से आ रही रोशनी के बीच हुई। कम रोशनी के चलते अधिकारियों को भी शिकायत से जुड़े आवेदन पढऩे में खासी परेशानी हो रही थी, जिसके चलते वह मौखिक रूप से ही पीडि़तों से जानकारी लेते नजर आए।
शिकायतों की सुनवाई संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार व डिप्टी कलेक्टर कामिनी ठाकुर ने की। इस दौरान 86 आवेदक अपनी शिकायतें लेकर यहां पहुंचे। जिले के ग्राम खेड़ी निवासी मांगीलाल कोहरी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 3 लाख रुपए का लोन उसके लिए उद्योग विभाग द्वारा स्वीकृत करके अलकापुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा को भेजा गया था, लेकिन आज तक उस पर क्या हुआ कोई जवाब नहीं दे रहा है। वह बैंक में जाता है तो बैंक प्रबंधक न तो अच्छा व्यवहार करता है और न आवेदन की सही स्थिति बताता है। प्रबंधक द्वारा अब बोला गया है कि बैंक का टारगेट पूरा हो गया है, आप दूसरी बैंक से लोन की बात कर ले।

जनसुनवाई में जिले के ग्राम आंबा, लांबाखोरा, बामनघाटी, बखतपुरा, भूरीघाटी, दौलतपुरा के आदिवासी ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि पटवारी द्वारा मनमानी रिपोर्ट प्रस्तुत करके उन लोगों को शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। पंचायत द्वारा पारित ठहराव प्रस्ताव द्वारा नामांतरण बंटवारा नहीं किया जाता है। एेसे में उनके हलके के पटवारी को हटाया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो