scriptस्ट्रांग रूम में घुसा पानी, ईवीएम को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट | patrika ratlam | Patrika News

स्ट्रांग रूम में घुसा पानी, ईवीएम को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट

locationरतलामPublished: Sep 24, 2018 05:19:57 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

स्ट्रांग रूम में घुसा पानी, ईवीएम को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट

patrika

स्ट्रांग रूम में घुसा पानी, ईवीएम को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट

कलेक्टर, एसपी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ काम, नए कलेक्टर कार्यालय में दीवार से रिसकर कक्ष में आया पानी

रतलाम। जिले के साथ रतलाम शहर में हुई तेज बारिश ने सब कुछ तरबतर कर दिया। बारिश का पानी नए कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भी घुस गया। इसकी जानकारी कलेक्टर रुचिका चौहान को मिलने पर उनके द्वारा सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। कक्ष में जमीन पर पानी नजर आने पर सभी की उपस्थिति में उक्त कक्ष में रखी गई ईवीएम मशीन की पेटियों को सामने के दूसरे कक्ष में रखा गया।

नए भवन में कलेक्टर कार्यालय शिफ्ट होने के बाद यहां पर कलेक्टर व एडीएम ने शनिवार से बैठना शुरू कर दिया था। दफ्तर का सामान यहां शिफ्ट होने से कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी रविवार को अवकाश के दिन भी यहां उपस्थित रहे। लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर ने जब अन्य अधिकारियों को साथ लेकर भवन का निरीक्षण किया कि कहीं किसी कक्ष में पानी तो नहीं आ रहा, इस दौरान पहली मंजिल पर स्ट्रांग रूम के कक्ष के दरवाजे पर पानी नजर आया। ये देख कलेक्टर चौक गई। उनके द्वारा कक्ष की जांच के लिए उसे खुलवाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना देकर बुलाया गया। सभी के आने पर उनकी मौजूदगी में कक्ष का ताला खोला गया।
दीवार से आ रहा था पानी

स्ट्रांग रूम में पानी कक्ष की दीवार के सहारे आ रहा था। उसके कारण तलाशने के लिए कलेक्टर ने जब इंजीनियरों को तलब किया तो उन्होने बताया कि २५ मीटर से बड़ी बिल्डींग बनाए जाने के दौरान उसमें सस्पेंशन ज्वाइंट लगाए जाते है, खासकर काली मिट्टी वाली जगह पर बडे़ भवनों के निर्माण के दौरान इन ज्वाइंट को लगाया जाता है। यहां भी ज्वाइंट लगाए गए है, उसमें से रिसकर पानी दीवार तक पहुंचा और उसके सहारे कक्ष में आया है। कक्ष में और कोई एेसी जगह नहीं है, जिसमें से पानी आ सके।
दूसरे कमरे रखी पेटियां

कक्ष में जमीन पर पानी को देख सभी से चर्चा कर कलेक्टर ईवीएम मशीन को सामने दूसरे कक्ष में शिफ्ट कराना शुरू कर दिया। स्ट्रांग रूम खोले जाने के दौरान एसपी गौरव तिवारी, एडीएम जितेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम राहुल धोटे सहित निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व पुलिस भी मौजूद रही। कक्ष में पानी आने से वह किसी भी पेटी में नहीं गया है। इस बात की पुष्टि यहां मौजूद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विजयसिंह चौहान, एनसीपी के जफर हुसैन सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने की।
इनका कहना है

पेटियों में नहीं गया पानी
– नए भवन का निरीक्षण करने के दौरान स्ट्रांग रूम में पानी नजर आया था। संभागायुक्त से चर्चा कर उन्हे अवगत कराया गया। साथ ही मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में कक्ष खोला गया। किसी भी पेटी में पानी नहीं गया है। पानी भवन में सस्पेंशन ज्वाइंट होने दीवार के सहारे कक्ष में आया था। सभी पेटियों को पास के दूसरे कक्ष में रखा दिया गया है।

रुचिका चौहान, कलेक्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो