script

660 हितग्राहियों को साढ़े आठ करोड़ का संबल

locationरतलामPublished: Sep 25, 2018 05:38:36 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

660 हितग्राहियों को साढ़े आठ करोड़ का संबल

patrika

660 हितग्राहियों को साढ़े आठ करोड़ का संबल

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, आमजन को योजनाओं का तत्काल लाभ देने के दिए निर्देश

रतलाम। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में जिले के 660 हितग्राहियों को 8 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता विभिन्न प्रयोजनों में प्रदान की गई है। जिले के 347 परिवारों को 17 लाख 35 हजार रुपए की अन्त्येष्टि सहायता दी गई है। सामान्य मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता के रूप में 5 करोड़ 64 लाख रुपए सहायता राशि 282 परिवारों को दी जा चुकी है। इसके अलावा 31 परिवारों को दुर्घटना की दशा में अनुग्रह सहायता 1 करोड 24 लाख रुपए की प्रदान की गई है।
इस बात की जानकारी सोमवार को कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली गई बैठक में संबंधित अधिकारियों ने दी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबल योजना में चेक किया जाए कि पंजीकृत हितग्राहियों में कहीं अपात्र व्यक्ति तो सम्मिलित नही है। खासतौर पर आलोट क्षेत्र के किशनगढ़, डाबडिया, नेगरून आदि गांवों का जिक्र करते हुए निर्देशित किया कि इन गांवों में आबादी के मान से पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या अधिक प्रतीत हो रही है।
यहां कम नजर आ रहे पंजीयन
कलेक्टर ने सैलाना के कोलपुरा, केलदा व बाजना के देथला इत्यादि गांवों की चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि इन गांवो में आबादी के मान से अपेक्षाकृत पंजीयन संख्या कम दिख रही है। समाधान एक दिवस योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने पाया कि पिपलौदा, जावरा जनपदों के सीईओ द्वारा जहां शाम को 4.30 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों का निराकरण उसी दिन करके आवेदक को दस्तावेज उपलब्ध कराए है, जिसके चलते उनके काम की सराहना की।
किराए का प्रिंटर लेकर करे काम
सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने संयुक्त संचालक कार्यालय में जाएं तो प्रकरण निराकरण की कम्प्यूटर कार्रवाई में सहायता के लिए अपना ऑपरेटर साथ लेकर जाएं। खरीफ पंजीयन की समीक्षा में पाया गया कि बड़ावदा का पंजीयन केंद्र प्रिंटर के अभाव में काम नहीं कर रहा है, कलेक्टर ने तत्काल किराए का प्रिंटर लेकर काम शुरू करने के निर्देश दिए।
नोटिस जारी करने के निर्दे
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की समीक्षा में ट्राइबल विभाग द्वारा वितरण की स्थिति कमजोर पाई गई। संबल योजना के पंजीयन में सीएमओ पिपलौदा को कमजोर प्रगति पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ आलोट की प्रगति भी कमजोर पाई गई। विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हांकन में देरी नहीं करने की बात कही।

जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में ना पानी, ना ही सुविधाघर सही
रतलाम। शासकीय जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में बीमार महिलाओं का उपचार ऐसे स्थानपर किया जा रहा है, जहां पर ना तो पानी है और ना ही सुविधाघर सही है। असुविधाओं के चलते उन्हे मरीजों को पलंग के स्थान पर जमीन पर ही उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालात इतने खराब है कि वार्ड में ना तो पानी की व्यवस्था है ना ही सुविधाघर साफ-सुथरा है, यहां तक की दरवाजे भी टूटे पड़े हैं। जिस कारण मरीज और उनके साथ आए परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि वार्ड ७-८ महिला मरीज है जो सामान्य बिमारी वायरल बुखार, सर्दी खांसी आदि से पीडि़त है और उन्हे इस हाल में उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। राधाबाई ने बताया कि कल से भर्ती हूं, यहां ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही सुविधाघर सही है, दरवाजे तक टूटे पड़े हैं। आखिर मरीज और उसके परिजन जाए तो कहां।

विनय ने ४०० मीटर दौड़ में पाया प्रथम स्थान
रतलाम। गुरु रामदास पब्लिक सीसे स्कूल इंदिरा नगर के (कक्षा १०वीं) के छात्र विनयसिंह पाल पिता महेंद्रसिंह पाल ने एथलीट खेल में विशेष उपलब्धि हासिल कर स्कूल, परिवार और रतलाम का नाम रोशन किया है। विद्यालय अध्यक्ष जसवंतसिंह एवं प्राचार्य सुनीता राठौर ने बताया कि विद्यालय के छात्र विनय ने २१ सितंबर को नेशनल ओपन ल²ाक में आयोजित ४०० मीटर दौड़़ में प्रथम स्थान प्राप्त मोबाइल प्राप्त किया। इसके पूर्व २८ अगस्त को बडऩगर में आयोजित ४०० मीटर दौड़ में मेराथम प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छोटा उदयपुर में जिला स्तर पर आयोजित ४०० मीट दौड़ में एथलीट स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार केरल में आयोजित राज्य स्तर की ४०० मीटर दौड़ स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक एवं विद्याथी के परिवार में हर्ष व्याप्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो