रतलाम

नई पीढ़ी के लिए कविता बरगद की मीठी छांव बन जाएगी और कलम के सिपाही को नमन करेगा

नई पीढ़ी के लिए कविता बरगद की मीठी छांव बन जाएगी और कलम के सिपाही को नमन करेगा

रतलामJan 25, 2019 / 05:32 pm

Yggyadutt Parale

नई पीढ़ी के लिए कविता बरगद की मीठी छांव बन जाएगी और कलम के सिपाही को नमन करेगा

रतलाम पाठक मंच की साहित्य संगोष्ठी संपन्न
रतलाम। आने वाली पीढ़ी के लिए क्या आधार है, इस बात का चिंतन जरूरी है। अच्छे काम में समय बिताना अच्छी बात है और अच्छी बात जब किसी कला में, बात में, रचना में, कविता में घुल मिल जाती है तो वह संकेत के रूप में हलचल करती हुई समाज में चेतना का प्रतिनिधित्व करती है । कविता हमारी सभ्यता संस्कृति का प्रतिरूप है, आधार है, साहित्य देश, समाज, व्यक्ति की पहचान है जब आने वाली पीढ़ी इसका अध्ययन करेगी तो हमारी बात रचना, कविता एकला इसकी गवाही होगी तब उस पीढ़ी के लिए वह कविता बरगद की मीठी छांव बन जाएगी और वह कलम के सिपाही को नमन करेगा। उसकी कविता का उसका पथ प्रदर्शक बन गई है। यह बात रतलाम पाठक मंच की साहित्यिक संगोष्ठी में डॉक्टर ओमप्रकाश एरन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहीं। गोष्ठी में दो पुस्तक और सोच में तुम, अपना अपना सच की समीक्षा हुई । समीक्षक डॉ शोभना तिवारी, नवीनचंद्र गहलोत, सुभाष यादव, अकरम शेरानी, प्रकाश हेमावत, कृष्णकांत प्यासा रहे।
समीक्षा गोष्ठी के बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.तिवारी, रेखा गौतम, आशा उपाध्याय, अकरम शेरानी, फैज रतलामी, मुकेश सोनी, दिनेश उपाध्याय ने अपनी गजलों में अपनी बात कह कर एक नई राह दिखाकर सोचने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं दिलीप जोशी, सतीश जोशी, राजेश जोशी, राजेश रावल, हरिशंकर भटनागर, प्रकाश हेमावत, सुभाष यादव ने गीतों के माध्यम से सभा में समा बांध दी। साथ ही गोष्टी में नवीनचंद्र गहलोत, पदमाकर पागे, बीएस श्रीवास्तव, अनुरूप शर्मा, कृष्णकांत प्यासा, श्याम माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। संचालन प्रकाश कुमावत व अनुरूप शर्मा ने किया। आभार दिलीप जोशी ने माना।

बिजली कंपनी ने जोड़ा दो फीडर को
रतलाम। बिजली कंपनी ने शहर में स्टेशन रोड व दो बत्ती के फीडर को आपस में जोड़ दिया है। गुरुवार को किए गए इस कार्य के लिए कंपनी ने कुल ७ घंटे की कटौती की, जबकि इसके लिए घोषणा चार घंटे की कटौती की थी। सुबह ११ बजे से शाम ५ बजे तक हुई कटौती से आमजन सहित कारोबार पर असर पड़ा है। दो फीडर को जोडऩे से कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
बता दे कि शहर में बिजली कंपनी आईपीडीएस योजना अंतर्गत ११केवी लाइन के तार खींचने सहित दो अलग-अलग फीडर को जोडऩे का कार्य कर रही है। इसके लिए गुरुवार को स्टेशन रोड व दो बत्ती क्षेत्र के फीडर को जोडऩे का कार्य होना था। इस कार्य के लिए कंपनी ने सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक की कटौती करने की घोषणा की थी। कार्य के दौरान कंपनी को समय लगा व ये कटौती सुबह १० बजे से शुरू हुई व शाम ५ बजे तक चलती रही। इससे महू रोड, फव्वारा चौक, गीता मंदिर, टीआईटी रोड, फ्रीगंज, डाट की पुलिया क्षेत्र, पॉवर हाउस रोड, न्यू रोड, रोटरी गार्डन क्षेत्र, नेहरू स्टेडियम क्षेत्र, एसबीआई बैंक क्षेत्र, बैंक कॉलोनी क्षेत्र, झालानी कॉलोनी क्षेत्र, पुलिस लाइन क्षेत्र में बिजली नहीं होने से आमजन काफी परेशान हुए।
बिजली नहीं होने से एसबीआई सहित दो बत्ती व स्टेशन रोड पर चल रही निजी बैंक के कार्य भी प्रभावित हुए। इस दौरान लगातार जनरेटर को चलाया गया। फोटोकॉपी की दुकान पर गए उपभोक्ता निराश पहुंचे तो वाहन पंचर होने के दौरान भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दो फीडर को आपस में जोडऩे से उपभोक्ताओं को लाभ होगा। बिजली कंपनी के अनुसार स्टेशन रोड व दो बत्ती के फीडर के सप्लाय को आपस में जोड़ दिया है। इससे बड़ा लाभ ये होगा कि जब कभी किसी एक क्षेत्र के फीडर में फाल्ट होगा तो दूसरे क्षेत्र के फीडर से बिजली की आपुर्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे दूसरे क्षेत्र से जुडे़ उपभोक्ताओं को बगैर बिजली के नहीं रहना होगा। कंपनी के अनुसार पांच मिनट से लेकर १५ मिनट के अंदर ये सप्लाय का कार्य शुरू हो जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.